जयपुर। रामजन्म भूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण -प्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी को आने वाले धार्मिक कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए विश्व हिंदू परिषद अयोध्या से आए पीले चावलों को घर-घर वितरण करने के उपलक्ष्य में रविवार 17 दिसंबर सुबह 9 बजे स्टेच्यू सर्किल से छोटी चौपड स्थित सीताराम जी के मंदिर से भगवा वाहन यात्रा निकाली । बड़ी संख्या में युवाओं का समूह वाहनों पर सवार होकर जयश्री राम का जयघोष करते हुए स्टेच्यू सर्किल से रवाना होकर पांच बत्ती, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेंगे।
- Advertisement -