जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सेज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19.450 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अवैध गांजा उसके पिता द्वारा ही मंगवाया जाना बताया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थ की प्राप्ति स्त्रोत व सप्लाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि सेज थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जोरावर सिंह मालावत निवासी डिग्गी जिला टोंक हाल विनायक विहार कॉलोनी कलवाडा सेज को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 19 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अवैध गांजा उसके पिता कमलेश सांसी से मंगवाया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय को पश्चिम क्षेत्र एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक मिला है। खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने बताया कि 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2023 तक चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब में आयोजित हुई पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय कुश्ती ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह खत्री के सानिध्य में राजस्थान विश्वविद्यालय के हिमांशु सिंह ने 55 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक एवं भीष्मसिंह चौधरी ने 130 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया एवं चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय में आगे हुई।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी भीष्म सिंह चौधरी ने 130 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। डॉ. प्रमोद सिंह, सचिव खेल बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों के पदक प्राप्ति पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की मां ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मानसरोवर) अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी रेनू शर्मा (22) ने आत्महत्या की है। मृतका की फरवरी-2022 में उसकी शादी दीपक अवस्थी से हुई थी। वह पिछले छह महीने से मुहाना स्थित द्वारिका अपार्टमेंट के फ्लैट में रहती थी। दो दिन पहले रेनू और उसके पति दीपक में कहासुनी हो गई। झगड़े के बाद रेनू फ्लैट में दूसरे कमरे में चली गई। कमरे में फंदा लगाकर रेनू ने आत्महत्या कर लिया।
कुछ देर बाद कमरे में जाने पर रेनू फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। मृतका की मां गीता देवी ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
जयपुर। कानोता थाना इलाके में बस चालक द्वारा चलती बस में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि केबिन में अकेला पाकर बस चाल ने उसके साथ जबरदस्ती की और लाउंड म्यूजिक चलाकर खलासी बस दौड़ता रहा। शोर मचाने पर सवारियों ने बस रुकवाकर चालक की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी बस्सी) फूलचन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पवह कानपुर से जयपुर आने के लिए प्राइवेट बस में बैठी थी। कानपुर से बस रवाना होने के करीब आधे घंटे बाद चालक ने उसको कहा कि उसकी सीट के पास शराबी लड़के बैठे है। वह उसके पास केबिन में बैठ जाए। चालक के कहने पर अपनी सीट से उठकर बस की केबिन में ऊपर वाली सीट पर जाकर लेट गई। कुछ देर बाद चलती बस में चालक उसके पास आकर लेट गया और जबरदस्ती करने लगा।
चिल्लाने पर उसकी आवाज कोई सुन नहीं सके, इसलिए केबिन का गेट बंद कर खलासी ने म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में चला रखा था। केबिन में खलासी के अलावा कोई नहीं था। जोर-जोर से चिल्लाने पर बस में बैठी सवारियों ने उसकी आवास सुन कर बस को रूकवाया। जहां कानोता पेट्रोल पंप के पास बस रुकते ही खलासी वहां से भाग गया। सवारियों के पूछने पर उसने बस चालक के जबरदस्ती करने के बारे में बताया। इस पर लोगों ने आरोपी बस चालक आरिफ खान को पकड़कर पिटाई कर कानोता थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
जयपुर। रामगंज थाना इलाके में ससुराल वालों से प्रताड़ित एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई ने पति सहित जेठ-जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच अधिकारी एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरजपोल गेट रामगंज निवासी सुगना मीणा (30) ने जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर उल्टियां करने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने सुगना की हालत गंभीर देखते हुए उसे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई रोशन मीणा ने पति नंदकिशोर मीणा सहित जेठ-जेठानी किशन लाल-गौरा देवी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति नंदकिशोर मीणा उर्फ गोविन्द को गिरफ्तार किया है। मृतका सुगना का पति शराब पीने का आदी था। पुश्तैनी मकान-दुकान के आए किराए के पैसों से घर खर्च चलता था। आए दिए सुगना से झगड़ा करने के साथ मारपीट किया करता था। जान से मारने की धमकियां भी देता था। मृतका की आठ साल पहले उसकी शादी नंदकिशोर मीणा उर्फ गोविन्द से हुई थी।
Married woman kidnapped and raped for three months
जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में पार्क में ग्यारह वर्षीय एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेलते समय अनजान युवक बहला-फुसलाकर नाबालिग को पार्क में उठा ले गया। जहां ढूंढते हुए पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी पार्क से भाग निकला। भागते समय दीवार से गिरने से चोटिल होने पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमन चौधरी ने बताया कि जगतपुरा निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि 13 दिसम्बर की रात साढे नौ बजे उसकी ग्यारह वर्षीय नाबालिग बेटी खेल रही थी। कुछ देर बाद देखने पर बेटी घर और बाहर दोनों जगह नहीं मिली। आस-पड़ोसियों के साथ मिलकर परिजन बच्ची को ढूंढने निकले। पास ही पार्क में ढूंढने जाने पर झाड़ियों में बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। देखने पर नाबालिग बच्ची से एक युवक गलत काम करते दिखा। लोगों को देखकर वह पार्क से भाग खड़ा हुआ।
पार्क की दीवार कुदते समय नीचे गिरने से उसके सिर में चोट आई। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। बच्ची ने पूछने पर परिजनों को बताया कि वह घर के बाहर खेल रही थी। कुछ खिलाने के बहाने आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पार्क में ले आया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को रामनिवास बाग में आयोजित भव्य समारोह में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सम्मिलित हुए। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायक, स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन का वादन हुआ। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शपथ ग्रहण से संबंधित कार्यवाही का संचालन किया। बाद में सभी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का समापन पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ हुआ।
जयपुर। राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता और जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने हुए भव्य समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भजन लाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
भजन लाल के साथ ही विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी और दूदू विधायक डॉ प्रेम चंद बैरवा ने सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण करने के साथ ही भजन लाल अब प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा में मुख्यमंत्री का चौदहवां चेहरा बने है।
इस शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों की भी झलक देखने को मिली। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडों और होर्डिंग सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत भी पहुंचे थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बगल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बैठे थे। गहलोत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मिले। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेता जयपुर पहुंचे थे।
इसके साथ ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे।शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तीन मंच बनाए गए थे, जहां मुख्य मंच पर शपथ ग्रहण कराई गई। समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और इसके पुलिस बल तैनात किया गया।
जयपुर। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष व्यंजन द्वादशी रविवार 24 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस द्वादशी पर ठाकुरजी को कच्चे-पक्के शारदीय व्यंजनों के भोग लगाए जाएंगे। नवीन गर्म पोशाक धारण कराई जाएगी। मुख्य आयोजन गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में होगा। व्यंजन द्वादशी झांकी दर्शन दोपहर को होंगे। इस दिन सुबह की राजभोग झांकी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। बाकी झांकियों का समय यथावत रहेगा। ठाकुरजी को विशेष सुनहरे पारचे की पोशाक धारण कराई जाएगी।
ठाकुर जी के समक्ष विशेष भोग की झांकी सजाई जाएगी। इसके साथ ही पारंपरिक चांदी की थाली और कटोरी में कच्चा भोग, दाल और खीर का भोग भी लगाया जाएगा। अधिक ठंड के कारण ठाकुर जी को शयन के समय गुलीबंद और रजाई ओढ़ाना शुरू किया जाएगा। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुरजी को सकरी और अनसकरी भोग लगाया जाएगा। मुख्य रूप से बाजरे के खीचड़े का मनुहार कर भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही मूंग, चवला, मीठे-नमकीन चावल, कढ़ी, गट्टे की सब्जी, नमकीन, छेने के मावे की मिठाइयों का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी को नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी।
यहां भी होंगे कार्यक्रम:
चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी जी, रामगंज बाजार स्थित लाड़ली जी, इस्कॉन, अक्षरधाम सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धा के साथ व्यंजन द्वादशी मनाई जाएगी।
जयपुर। नृसिंह सेवा संस्थान अब सामाजिक ,धार्मिक व जन्म दिन की पार्टी में बचा हुआ खाना एकत्रित कर गरीब असहाय लोगों तक पहुंचाएगी। इसके लिए संस्थान एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किए है। बचे हुए खाने की सूचना मिलने के बाद , एक घंटे के अंदर ही एक घंटे के अंदर वाहन के साथ स्वयंसेवकों की टीम बताए पते पर आएगी और भोजन ले जाएगी। शर्त यह है भोजन खराब नहीं हो और कम से कम इतना तो हो कि 50-60 लोग पेट भर सकें।
नृसिंह सेवा संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार कुमार शिवा ने बताया कि राधा मोहन शर्मा ने संस्थान की स्थापना जरूतमंद लोगों को भरपेट भोजन करवाने के उद्देश्य से की है। अभिषेक शर्मा संस्थान के अध्यक्ष हैं। पिछले दो साल में संस्थान ने करीब 20 हजार लोगों को शादी-समारोह में बचा ताजा भोजन करवा चुके हैं। आम तौर पर यह भोजन कच्ची बस्तियों और रैन बसेरों में वितरित किया जाता है।
चांदपोल से 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में हम लोग भोजन लेने जाते हैं। इसके लिए हमारे पास गाड़ी, बर्तन और कार्यकर्ताओं की टीम है। संस्थान की ओर से हर रविवार और अमावस्या को जे के लॉन हॉस्पीटल के बाहर भोजन वितरण किया जाता है। हर एकादशी को खाटूश्यामजी में भंडारा लगाया जाता है।
अभिषेक शर्मा ने बताया कि नृसिंह सेवा संस्थान ने बचा हुआ भोजन एकत्रित करने के लिए एक हेल्प लाइन नम्बर जारी किए है जो शादी समारोह ,सामाजिक आयोजन व जन्म दिन उत्सव वाली जगहों पर जाकर लोगों से सम्पर्क करती है और बचे हुए खाने को फैकने की बजाए संस्थान को देने की अपील करती है। इसी के साथ संस्थान टेंट हाउस ,मैरिज गार्डन वालों को भी नृसिंह सेवा संस्थान के फोन नंबर 9928332681 दे रहीं है।