जयपुर। कानोता थाना इलाके में बस चालक द्वारा चलती बस में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि केबिन में अकेला पाकर बस चाल ने उसके साथ जबरदस्ती की और लाउंड म्यूजिक चलाकर खलासी बस दौड़ता रहा। शोर मचाने पर सवारियों ने बस रुकवाकर चालक की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी बस्सी) फूलचन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पवह कानपुर से जयपुर आने के लिए प्राइवेट बस में बैठी थी। कानपुर से बस रवाना होने के करीब आधे घंटे बाद चालक ने उसको कहा कि उसकी सीट के पास शराबी लड़के बैठे है। वह उसके पास केबिन में बैठ जाए। चालक के कहने पर अपनी सीट से उठकर बस की केबिन में ऊपर वाली सीट पर जाकर लेट गई। कुछ देर बाद चलती बस में चालक उसके पास आकर लेट गया और जबरदस्ती करने लगा।
चिल्लाने पर उसकी आवाज कोई सुन नहीं सके, इसलिए केबिन का गेट बंद कर खलासी ने म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में चला रखा था। केबिन में खलासी के अलावा कोई नहीं था। जोर-जोर से चिल्लाने पर बस में बैठी सवारियों ने उसकी आवास सुन कर बस को रूकवाया। जहां कानोता पेट्रोल पंप के पास बस रुकते ही खलासी वहां से भाग गया। सवारियों के पूछने पर उसने बस चालक के जबरदस्ती करने के बारे में बताया। इस पर लोगों ने आरोपी बस चालक आरिफ खान को पकड़कर पिटाई कर कानोता थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।