जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सेज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19.450 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अवैध गांजा उसके पिता द्वारा ही मंगवाया जाना बताया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थ की प्राप्ति स्त्रोत व सप्लाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि सेज थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जोरावर सिंह मालावत निवासी डिग्गी जिला टोंक हाल विनायक विहार कॉलोनी कलवाडा सेज को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 19 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अवैध गांजा उसके पिता कमलेश सांसी से मंगवाया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।