September 14, 2024, 3:26 am
spot_imgspot_img

डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर सहित आठ बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

जयपुर/उदयपुर । डीएसटी व थाना अम्बामाता थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिल्पग्राम के जंगलों से सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन सहित कुल 8 बदमाशों को पेट्रोल पंप डकैती की साजिश रचते गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे समेत एक स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त की है।

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि रविवार रात डीएसटी के कांस्टेबल रविंद्र सिंह की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में एसएचओ डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित एवं डीएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह देवल मय टीम द्वारा संयुक्त रूप से शिल्पग्राम के जंगलों में दबिश दी। जहां सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन और उसके साथी साइफन पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

ये हथियार हुए बरामद

पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, दो धारदार चाकू व मिर्च पाउडर जप्त किये गए।

इन्हें किया गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश नरेश हरिजन पुत्र श्यामलाल निवासी हरिजन बस्ती सूरजपोल हाल सुखेर, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र बाबूलाल व अविनाश गुर्जर पुत्र रमेश निवासी टेकरी थाना सूरजपोल, आदित्य पुरी पुत्र रमेश निवासी सृष्टि एनक्लेव गोवर्धन विलास, रोहित पुत्र ओंकार लाल व गौतम पुत्र नरेंद्र निवासी रेती स्टैंड हिरण मगरी, प्रमोद सिंह पुत्र विष्णु धारी सिंह निवासी सेक्टर नंबर 9 हिरण मगरी हाल समता नगर सवीना तथा ईश्वरलाल खारोल पुत्र शंकर लाल निवासी खारोल कॉलोनी फतेहपुरा अंबा माता को गिरफ्तार किया है।

आपराधिक रिकॉर्ड

अभियुक्त नरेश हरिजन के विरुद्ध पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट सहित कुल 34 प्रकरण, पुष्पेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट के दो प्रकरण, अविनाश गुर्जर के विरुद्ध जेजे एक्ट का एक प्रकरण, रोहित के विरुद्ध मारपीट का एक, प्रमोद सिंह के विरुद्ध मारपीट के 6 और ईश्वर लाल खारोल के विरुद्ध जुआ अधिनियम में एक प्रकरण पहले से दर्ज है।

इस टीम ने की कार्रवाई

एसएचओ अम्बा माता डॉ हनवंत सिंह, डीएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह देवल, एसआई तुलसीराम, एएसआई नारायण सिंह, प्रभारी साइबर सेल एएसआई गजराज सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, योगेश, धर्मेंद्र सिंह, मोहन सिंह, हितेंद्र सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, अनिल, भूपेंद्र, करतार सिंह, रामनिवास, सीताराम, लोकेश रायकवाल, श्रवण कुमार एवं निलेश कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles