जयपुर। भव्य अयोध्या धाम ,श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला विराजमान होंगे इस ऐतिहासिक कार्य निर्विघ्न पूर्ण होने पर मंगलकामना के लिए संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजनक 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्रीराम जन्म सोमवार 18 दिसंबर व श्री सीताराम विवाह बुधवार 20 दिसंबर को संपन्न् किया जाएगा। कथा का आयोजन श्री राजेश्वर महाराज करेंगे ।
कथा का आयोजन शनिवार 16 दिसंबर को मनोकामनेश्वर महोदव गणेश मंदिर ,शास्त्री नगर ,पानी की टंकी पर किया जाएगा। कथा शुभारंभ से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शनिवार 16 दिसंबर को कलश यात्रा प्रात 9 बजे अचलेश्वर महोदव मंदिर से प्रारंभ होकर मनेाकामनेश्वर महोदव गणेश मंदिर पहुंचेगी। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में शामिल होगी।