July 22, 2025, 11:00 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1452

जवाहर कला केन्द्र :गुरु के सबक आत्मसात कर दी मंच पर सुरीली प्रस्तुति

0

जयपुर। ‘जवाहर कला केन्द्र मंदिर है, जय है’ सधे स्वरों में कलाकारों ने ध्रुवपद की यह रचना गाकर सभी श्रोताओं को केन्द्र के रंग में रंग दिया। मौका था केन्द्र की ओर से आयोजित ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह का। गुरुवार शाम शिल्पग्राम के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य के बीच डूंगरपुर हट के मंच पर यह प्रस्तुति दी गयी। यह विशेष रचना ध्रुवपद कार्यशाला की प्रशिक्षक रहीं प्रो. डॉ. मधु भट्ट द्वारा परिकल्पित राग ‘चारूधरा’ एवं गुरू पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग द्वारा रचित 6 मात्रा की नई ताल अद्धा चौताल में निबद्ध थी।

कार्यशाला में 115 प्रतिभागियों ने मधु भट्ट तैलंग से ध्रुवपद गायन का प्रशिक्षण हासिल किया। समापन समारोह में केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत, अन्य प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में कला प्रेमी मौजूद रहे। सुश्री प्रियंका जोधावत ने कहा कि हर आयु वर्ग के प्रतिभागी कार्यशाला में पुरातन शास्त्रीय विधा से जुड़े। इनकी मनोरम प्रस्तुति से जाहिर होता है कि बड़ी गंभीरता से इन्होंने से गुरु से मिले सबक को आत्मसात किया है।

मधु भट्ट तैलंग ने बताया कि कार्यशाला में ध्रुवपद के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों पक्षों का प्रशिक्षण दिया गया। सुर साधने के तरीके और रागों को आसान प्रयोगों के जरिए सिखाया गया। आदि राग भैरव का प्रकार ‘राग वैरागी भैरव’ एवं ‘आदि ताल’ में निबद्ध वैदिक गणपति स्तोत्र, 500 वर्षों पूर्व ध्रुवपद की जानकारी विद्वानों द्वारा दी गई।

अपनी प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने ध्रुवपद की संस्कृत में व्याख्या का गान किया, अभ्यासगत रोचक रचनाओं, ध्रुवपद की प्रमुख तालों का हाथों से प्रदर्शन, राग मालकौंस में ध्रुवपद के नोमतोम के आलापों के विलंबित से द्रुत लय तक चारों चरण, राग मालकौंस में ध्रुवपद की दो रचनाएं पेश की। पखावज पर प्रतीश रावत, सारंगी पर अमरूद्दीन खान ने संगत की। 

दो शातिर वाहन चोर चढे पुलिस के हत्थे

0

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल एक ट्रैक्टर मय टैंकर सहित वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर बजरंग लाल मीणा निवासी विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल एक ट्रैक्टर मय टैंकर सहित वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप जब्त की गई है। 

पीले चावल से निमंत्रण के साथ घर-घर लगाया जाएगा भगवा ध्वज

0

जयपुर। अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण -प्रतिष्ठा समारोह देशभर में महोत्सव की तहर मनाया जाएगा। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद जोर-शोर से तैयारियां करने में जुटा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में पहुंचने के लिए घर-घर पीले चावल वितरण करने के साथ ही भगवा ध्वज लगाऐगा। विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के गांव -गांव में दस्तक देने जा रहा है। संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर  500 साला के संघर्ष की गाथा सुनाएंगे, तो वहीं 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को दीपावली मनाने का आग्रह करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में श्रीराम मंदिर प्राण -प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लगाता बैठकें की जा रहीं है। विहिप के समयदानी कार्यकर्ता गांव और मोहल्ले में रहकर अभियान चलाएंगे। हर तहसील में बैठकें होंगी। घर-घर भगवा ध्वज लगाया जाएगा। लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल देने का कार्य भी शुरू हो गया है।
बड़ी संख्या में प्रदेश से संत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे। सेवा भारती मेरी बस्ती मेरी अयोध्या का नारा देकर बस्तियों को राममय करेगी।

घर-घर जलाएं आस्था के दीये

विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए सतत् 500 वर्ष तक संघर्ष चला। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भारतीय स्वाभिमान और गौरव की पुनस्र्थापना है। राममंदिर राष्ट्रमंदिर के भाव का प्रतीक भी है। जन-जन के मन में प्रभु श्रीराम के प्रति जो आस्था है, उसके प्रकटीकरण का अवसर है। इसलिए प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गांव और मोहल्लों में प्रभात फेरी निकालें। सुबह घरों में रंगोली बनाकर वंदनवार लगाएं। महोत्सव के दौरान दोपहर 11 से 1 बजे तक कॉलोनी के मंदिर में भजन-कीर्तन करें। टीवी स्क्रीन लगाकर समाज को दिखाएं। मंदिरों में सामूहिक जाप, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ किया जाए। दीपावली की तरह घर पर दीपक लगाने के साथ लाइटिंग की जाए।

बिहार समाज संगठन की नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

0

जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सोडाला में स्थित होटल मारवाड में कार्यकारिणी चुनाव कराया गया। जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से भाग लिए एवं सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर उन्हे शपथ दिलाई गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ,महासचिव चंदन मंडल ,कोषाध्यक्ष ,सुरेश पंडित ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शंकर झा,उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर राय,विनोद यादव ,देवेंद्र मंडल ,बैजनाथ यादव ,परामर्श समिति सदस्य संजय कुमार सिंह,शेषनाथ तिवारी, मीड़िया प्रभारी रोशन कुमार झा, व विनोद कुमार झा , चुने गए। समाज के नए अध्यक्ष ने सभी  जन समूह को संबोधन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन नई उमंग नये सोच व जोश के रूप में जयपुर शहर की हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संगठित करने पर जोर दिया है ।

कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने की सामूहिक खुदकुशी

0
Young man commits suicide by hanging himself in hotel
Young man commits suicide by hanging himself in hotel

जयपुर/बीकानेर। बीकानेर जिले के मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके गुरुवार देर शाम को एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें से चार का शव फंदे पर लटका मिला,जबकि एक ने जहर खाकर खुदकुशी किया है। एक साथ पांच लोगों के आत्महत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और चारों तरफ सन्नाटा पसरा गया।

प्रारंभिक जांच में कर्ज के चलते सामूहिक खुदकुशी करने की बात सामने आई है। सूचना पर पुलिस जाब्ते सहित पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची हैं। पांचों शव पीबीएम अस्पताल में भिजवाया गया है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र की अंत्योदय नगर कॉलोनी में गुरुवार शाम को देशनोक निवासी हनुमान सोनी का परिवार यहां किराया के मकान में रहता था। जहां गुरूवार को हनुमान सोनी (45) ने जहर खाकर जान दी और वही अपनी पत्नी विमला (40), दो बेटे मोहित(18), ऋषि (16) और बेटी गुड़िया (14)  ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी पांचों शवों को पीबीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हनुमान सोनी जेवरात में नगीना गढ़ने का काम करता था है और वह आर्थिक तंगी से भी परेशान था। इसी के चलते सामूहिक खुदकुशी बात सामने आई है। हालांकि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है पहले सभी को फंदे पर लटकाया गया और इसके बाद हनुमान ने जहर खाया हो। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

महिला संगीत कार्यक्रम से जेवरात और नकदी से भरा बैग पार

0

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने महिला संगीत कार्यक्रम से जेवरात और नकदी से भरा बैग पार कर ले गए। वारदात के दौरान बैग में 18-20 तोला सोना और 85 से 95 हजार रुपये नकद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल नरेन्द्र ने बताया कि राजेन्द्र पाल सिंह निवासी बनीपार्क ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पुत्र मोहित पाल सिहं के विवाह कार्यक्रम के दौरान महिला संगीत थाना इलाके में स्थित एक गार्डन में चल रहा था। जहां पीड़ित की पत्नी के पास रखा बैग चोरी हो गया। बैग में लगभग 18-20 तोला सोना, लगभग 80-85 हजार रुपये नकद एवं पुत्र का पर्स जिसमें लगभग 8000 रुपये नगद व अन्य कागजात थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सांसद बेनीवाल का ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से जुड़े सवाल पर संसद में केंद्र का गोलमाल जवाब

0

जयपुर। लोक सभा में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुन: ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से जुड़ी मांग के संबंध में सवाल पूछा जिस पर जल शक्ति राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने लिखित में गोलमाल जवाब दिया,मंत्री ने बेनीवाल के सवाल के जवाब में कहा की पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से जुड़ा कोई औपचारिक प्रस्ताव राजस्थान सरकार ने प्रस्तुत नहीं किया है।

यह भी कहा मंत्री ने कहा की भारत सरकार की राष्ट्रीय परियोजना स्कीम के अंतर्गत वित्त पोषण हेतु किसी परियोजना को शामिल करने के लिए पहले केंद्रीय जल आयोग द्वारा उसका मूल्यांकन किया जाना होता है और इस मंत्रालय की सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और बहुउद्देशीय परियोजना संबंधी सलाहकार समिति द्वारा इसे स्वीकार किया जाता है इसके बाद राज्य सरकार द्वारा निवेश स्वीकृति प्राप्त की जानी होती है इसके उपरांत परियोजना पर उच्च अधिकार प्राप्त संचालन समिति द्वारा विचार किया जाता है ताकि यह जांच की जा सके कि क्या यह परियोजना राष्ट्रीय परियोजना स्कीम के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है।

बेनीवाल ने एक दर्जन से अधिक बार मुद्दा उठाया,प्रत्येक बार गोलमाल जवाब सांसद हनुमान बेनीवाल ने सांसद बनने के बाद लोकसभा में एक दर्जन से अधिक बार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग का मुद्दा उठाया जिस पर केंद्र सरकार ने हर बार गोलमोल जवाब दिया वहीं अधिकतर जवाबो में राज्य सरकार द्वारा औपचारिक प्रस्ताव नहीं भिजवाने का कहकर पल्ला झाड़ लिया।

यह कहा बेनीवाल ने सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने कई बार इस मुद्दे को संसद में उठाया चूंकि भारत सरकार का यह कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के संबंध में औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा गया,चुंकी अब राज्य में भी भाजपा की सरकार बन गई ऐसे में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी या केंद्र सरकार को पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की घोषणा कर देनी चाहिए।

स्कूल बस ने एक तीन साल के मासूम बच्चे को कुचला

0

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल बस ने एक तीन साल के मासूम कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से शव को कांवटिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना इलाके स्थित बगवाड़ा गांव में हुई। जहां बगवाड़ा जोगियों की ढाणी के पास कुम्हारों का मोहल्ला निवासी राधेश्याम प्रजापत अपनी बेटियों तनिष्का व अक्षिता को स्कूल बस में बैठाकर बस चालक से बात करने लग गया। इसी दौरान तीन साल का अमन खेलते-खेलते घर के बाहर स्कूल बस के आगे आ गया।

जैसे ही बस रवाना हुई और अमन को कुचलती हुई आगे चली गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अमन दो बहनों में इकलौता भाई था। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूल बस श्यामदास खोरा बिसल चांद देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने स्कूल बस जब्त कर चालक की तलाश में जुटी है।

जयपुर पुलिस ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल भेजा

0

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 (पीआईटी एनडीपीएस एक्ट) मामले में पहली कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया हैं। इस एक्ट में गिरफ्तार करने के लिए हाल ही में गृह सचिव राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किया था, इसी आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई।


जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मिले थे।
इस पर दक्षिण जिले में ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद अली उर्फ बबलू (40) निवासी गंगा विहार कॉलोनी थाना श्याम नगर जयपुर के खिलाफ यह कार्रवाई की। आरोपी के बारे में जानकारी गृह विभाग से साझा की गई और फिर इस पर गृह विभाग ने आरोपी को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में भेजने के निर्देश दिए।

जिस पर आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर अजमेर जेल में बंद किया गया। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद अली उर्फ बबलू के खिलाफ भी तक आठ मामले दर्ज हो चुके है। सभी आठ प्रकरणों में आरोप कोर्ट में पेश किया जा चुका हैं। अपराधी से अब तक आठ लाख 63 हजार 710 रुपए छह प्रकरणों में पैसा जब्त किया जा चुका हैं। अपराधी स्वयं नशा करने का आदी है एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से भारी धन राशि प्राप्त कर रहा है। समाज में नशे की लत को बढ़ाने में सक्रिय योगदान दे रहा था।


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 के राज्य सरकार को अधिकतम दो साल की अवधि के लिए अपराधी को कारागार में निरुद्ध किये जाने का प्रावधान है। जयपुर पुलिस ने किसी अपराधी के खिला स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 के तहत इस प्रकार की यह पहली कार्यवाही है।


गौरतलब है कि पीआईटी एनडीपीएस की धारा 3(1) के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती हैं। जो निरंतर अवैध रूप से मादक पदार्थों का व्यापार करते हैं। जिन को कई बार इस अपराध के लिए जेल में बंद भी कर दिया गया हो। लेकिन उसके बाद भी वह जेल से आने के बाद निरंतर इसी अपराध को करते हैं। जिस से समाज में एक गलत भावना जागती हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सरकार कड़ा रुख लेते हुए उन्हें जिले से बाहरी जिले की जेल में बंद कर देती हैं।

एसएमएस इंदिरा रसोई में लगी आग

0

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गई जब अचानक इंदिरा रसोई में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इंदिरा रसोई के किचन में रखा सिलेंडर अचानक धधक उठा। इस घटना के दौरान रसोई में मौजूद कर्मचारियों समेत ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़े लोगों में अफर-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसएमएस थाना पुलिस और दमकल की एक गाडी ने सिलेंडर को बुझाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।