जयपुर। लोक सभा में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुन: ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से जुड़ी मांग के संबंध में सवाल पूछा जिस पर जल शक्ति राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने लिखित में गोलमाल जवाब दिया,मंत्री ने बेनीवाल के सवाल के जवाब में कहा की पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से जुड़ा कोई औपचारिक प्रस्ताव राजस्थान सरकार ने प्रस्तुत नहीं किया है।
यह भी कहा मंत्री ने कहा की भारत सरकार की राष्ट्रीय परियोजना स्कीम के अंतर्गत वित्त पोषण हेतु किसी परियोजना को शामिल करने के लिए पहले केंद्रीय जल आयोग द्वारा उसका मूल्यांकन किया जाना होता है और इस मंत्रालय की सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और बहुउद्देशीय परियोजना संबंधी सलाहकार समिति द्वारा इसे स्वीकार किया जाता है इसके बाद राज्य सरकार द्वारा निवेश स्वीकृति प्राप्त की जानी होती है इसके उपरांत परियोजना पर उच्च अधिकार प्राप्त संचालन समिति द्वारा विचार किया जाता है ताकि यह जांच की जा सके कि क्या यह परियोजना राष्ट्रीय परियोजना स्कीम के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है।
बेनीवाल ने एक दर्जन से अधिक बार मुद्दा उठाया,प्रत्येक बार गोलमाल जवाब सांसद हनुमान बेनीवाल ने सांसद बनने के बाद लोकसभा में एक दर्जन से अधिक बार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग का मुद्दा उठाया जिस पर केंद्र सरकार ने हर बार गोलमोल जवाब दिया वहीं अधिकतर जवाबो में राज्य सरकार द्वारा औपचारिक प्रस्ताव नहीं भिजवाने का कहकर पल्ला झाड़ लिया।
यह कहा बेनीवाल ने सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने कई बार इस मुद्दे को संसद में उठाया चूंकि भारत सरकार का यह कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के संबंध में औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा गया,चुंकी अब राज्य में भी भाजपा की सरकार बन गई ऐसे में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी या केंद्र सरकार को पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की घोषणा कर देनी चाहिए।