जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गई जब अचानक इंदिरा रसोई में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इंदिरा रसोई के किचन में रखा सिलेंडर अचानक धधक उठा। इस घटना के दौरान रसोई में मौजूद कर्मचारियों समेत ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़े लोगों में अफर-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसएमएस थाना पुलिस और दमकल की एक गाडी ने सिलेंडर को बुझाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
- Advertisement -