जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में पड़ोसी लड़के के नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर लौटते समय दोस्त के साथ मिलकर पड़ोसी ने नाबालिग के साथ गंदी हरकत की। आरोपियों ने नाबालिग का मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग पीड़िता के पिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छेड़छाड़ की है। उनकी नाबालिग बेटी अपार्टमेंट के पास दुकान पर खरीदारी करने गई थी। सामान लेकर अपार्टमेंट में अपने फ्लैट पर जा रही थी। सीढ़ियों में उसको अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने पकड़ लिया और जबरन छत पर ले गया, जहां आरोपी पड़ोसी और उसके दोस्त ने उसके साथ गंदी हरकत की।
नाबालिग के विरोध करने पर आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने अपने मोबाइल में उसकी फोटो भी खींच ली। आरोपियों के चंगुल से छूटकर उसकी बेटी घर पहुंची और आपबीती सुनाई। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।