July 26, 2025, 5:35 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1488

सडक हादसे में एक युवक की मौत

0

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गड्ढे में गिरने से ओवर स्पीड बाइक का टायर फट गया। बाइक पर पीछे बैठा युवक उछलकर रोड पर गिर गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने बाइक चल रहे अपने बहनोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दीप चन्द शर्मा (28) निवासी गांव दूधली बस्सी की मौत हो गई। 21 नवम्बर को दीप चन्द अपने बहनोई सौरभ शर्मा के साथ किसी काम से बजाज नगर आया था। देर रात बजाज नगर से दोनों बाइक पर जगतपुरा जा रहे थे। बहनोई सौरभ के ओवर स्पीड में बाइक चलाने के कारण गड्ढे में गिर गई। बाइक का टायर फटने से पीछे बैठा दीप चन्द उछल कर दूर रोड पर गिर गया।

दीपचन्द के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दीप चन्द की मौत हो गई। मृतक दीप चन्द के बड़े भाई रोशन कुमार शर्मा ने बहनोई सौरभ शर्मा के लापरवाही से बाइक चलाने के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद अशोक गहलोत ने की बीजेपी से ये अपील

0
Ashok Gehlot made this appeal to BJP
Ashok Gehlot made this appeal to BJP

जयपुर। राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की हार के बाद जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है।,

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

इसी के साथ उन्होंने लिखा मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी शानदार थी, लेकिन जो नतीजे आए वे चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी उम्मीद के विपरीत नतीजे आए हैं। तीन राज्यों में ऐसे नतीजे आए हैं तो यह सोचने का विषय है। परिणाम पता करेंगे कि क्या कारण रहे। गहलोत ने कहा कि वह नई सरकार का सहयोग करेंगे।

कचरा बीनने के बहाने बाइक चोरी कर ले गए चोर

0

जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में कचरा बीनने के बहाने चोरों ने एक बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि खजानो वालों का रास्ता चांदपोल निवासी विनोद कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने अपनी बाइक घर के बाहर रोड किनारे पुर्वियो का चौक में खड़ी की थी। देर रात चोरों ने बाइक को निशाना बनाया और बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर ले गए। अगले दिन संभालने पर बाइक चोरी का पता चला।

इस संबंध में पीड़ित ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। जहां गली में दो बदमाश कचरा बीनने के बहाने कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लटका कर घूमते दिखाई दे रहे है। कचरा बीनते हुए दोनों बदमाशों ने रेकी की और प्लास्टिक कट्टा साइड में रखकर बदमाश बाइक को लॉक तोड कर बाइक चोरी कर ले जाते नजर आ रहे है।

विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर लोगों ने किया थाने का घेराव

0

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में विवादित जमीन पर समुदाय विशेष द्वारा शव दफनाने को लेकर लोगों ने रविवार सुबह सांगानेर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों ने रोष जताते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने के साथ हनुमान चालीसा पढी।

करीब पांच घंटे तक लोग विवादित जमीन पर शव नहीं दफनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों में समझाइश कर प्रदर्शनकारियों को सहमति देकर मामले को शांत करवाया।

थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि गायत्री नगर-दो और मोती बिहार के बीच में एक विवादित जगह है। समुदाय विशेष की ओर से शव को दफनाने के लिए जमीन काम ली जाती है। रविवार सुबह समुदाय विशेष की ओर से एक शव को दफनाने के लिए लोग पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने शव दफनाने को लेकर विरोध किया। धार्मिक स्थल होने और दफनाने की जगह चिन्हित होने तक शव नहीं आने की कहा।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद गुस्साए दोनों पक्ष सांगानेर थाने पहुंचे। पुलिस को दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी। इसके बाद विवादित जगह पर शव नहीं दफनाने की मांग को लेकर एक पक्ष ने सांगानेर थाने का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। साथ ही रोष जताते हुए जयश्रीराम के नारे लगाकर हनुमान चालीसा पढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।

विश्व हिंदू परिषद सांगानेर जिलामंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद पुलिस अफसरों ने दोनों पक्षों में समझाइस की। साथ ही जेडीए की ओर से विवादित जमीन का सीमाकन नहीं होने तक शव नहीं दफनाने की बात पर सहमति बनी। सीमाकन नहीं होने तक शवों को सांगानेर और हल्दी घाटी स्थित कब्रिस्तान में दफनाने तय हुआ। इस बात पर सहमति बनाने पर मामला शांत हुआ।

स्वामी विवेकानंद पर बन रहे टीवी सीरियल के पोस्टर का लोकार्पण

0
Inauguration of poster of TV serial being made on Swami Vivekananda
Inauguration of poster of TV serial being made on Swami Vivekananda

मुंबई। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुंबई के भक्ति वेदांत स्वामी मिशन स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री हरिओम फिल्म्स के बैनर तले स्वामी विवेकानंद पर बन रहे टीवी सीरियल ’द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद’ के पोस्टर का लोकार्पण किया। युवाओं के लिए इस प्रेरक धारावाहिक का लेखन और निर्देशन कृष्णा मिश्रा ने किया है जबकि कमल मुकुट, शालिनी गुप्ता, ए के गुप्ता और कृष्णा मिश्रा इसके निर्माता हैं।

गणपति वंदना के साथ महामहिम राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर निर्माता निर्देशक के साथ ऎक्टर अरुण बक्षी, सुनील पाल, प्रबुद्ध सौरभ, ऎक्टर जितेंद्र सिंह नरुका, डिप्टी मेयर अरुण देव, मीरा रोड के नगरसेवक योगिराज दभड़कर सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं। महामहिम राज्यपाल का सत्कार निर्माता कमल मुकुट ने किया।

इस मौके पर रामकृष्ण परमहंस की भूमिका निभा रहे कृष्णा जयसवाल, रामानन्द राय का रोल कर रहे अरुण बख्शी, रामकुमार की भूमिका निभा रहे पीयूष सुहाने, शिव के रूप में तन्मय पारीक, रानी रासमणि के रोल में कीर्ति अदारकर और महेश दुबे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्री हरिओम फिल्म्स, एम एम मूवीज़ और मंत्र ऐड वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रहा यह धारावाहिक दर्शकों के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार जानने का बेहतरीन माध्यम होगा।इस सीरियल के स्क्रीनप्ले – डायलॉग राइटर हैं कृष्णा मिश्रा ,प्रबुधा सौरभ और रमन रघुवंशी।

मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि कृष्णा मिश्रा ने इस महत्वपूर्ण धारावाहिक के पोस्टर लांच का कार्यक्रम आयोजित किया है । स्वामी विवेकानंद जी का बचपन कैसे बीता, उन्होंने युवावस्था में क्या किया, इस संदर्भ में कृष्णा मिश्रा और उनकी टीम ने भरपूर रिसर्च किया और उसके बाद इस सीरियल के माध्यम से उस महान भारतीय व्यक्तित्व के विचारों को प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

स्वामी विवेकानंद वास्तव में अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। युवाओं को वह अपनी सेहत ठीक रखने की बात कहते थे, उनका मानना था कि एक स्वस्थ शरीर ही एक स्वस्थ मन मस्तिष्क रख सकता है और नया विचार सोच सकता है। आज स्वामी विवेकानंद जैसी हस्ती की जरूरत है। इस सीरियल के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी का सन्देश लोगो तक पहुंचेगा ऐसा हम उम्मीद करते हैं। सीरियल का पहला पोस्टर प्रभावी है और इसकी जो झलकियां दिखाई गई वो भी लाजवाब थीं।

इस प्रेरणादायक सीरियल के लेखक, निर्माता निर्देशक कृष्णा मिश्रा जब स्टेज पर दो शब्द बोलने आए तो भावुक हो गए, उन्होंने गवर्नर कलराज मिश्रा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मीडिया से बात करते हुए कृष्णा मिश्रा ने कहा कि ’द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद’ युवाओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित इस धारावाहिक से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। मात्र 39 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया मगर उस उम्र में भी अपनी बातों का वो जादू वह छोड़कर गए हैं कि लोग अब भी प्रेरणा लेते हैं और सदैव वो प्रेरित करते रहेंगे।

अनिल बेदाग

नेट थिएट पर मेलोडी ऑफ़ स्ट्रिंगस

0

जयपुर l नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा कलाकार उदय अग्रवाल व ज़ेयान हुसैन की जुगलबंदी ने समा बाँधा। कलाकार उदय ने जब वायलिन पर सुरों की सरगम छेड़ी तो सुरों की गर्माहट से मौसम का मिजाज बदला
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि युवा वायलिन वादक उदय अग्रवाल ने संध्या कालीन राग भूपाली के छोटे ख्याल मध्य लय तीनताल मे अलाप व सुन्दर तानो से कार्यक्रम की शुरुआत की। उदय ने दुसरी प्रस्तुति मे राग दूर्गा की शानदार प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया।

राग दुर्गा मे ज़ेयान हुसैन के तबले के साथ वायलिन की जुगलबंदी कार्यक्रम मे विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ज़ेयान ने तबले पे शानदार संगत की l कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी अर्जुन देव ने किया l कार्यक्रम संयोजक गुलजार हुसैन, कैमरा और लाइट्स मनोज स्वामी, मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा की रही l

प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

0
Festive atmosphere in state BJP office
Festive atmosphere in state BJP office

जयपुर। राजस्थान विधान सभा की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलने पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और कार्यकर्ता खुशी में नाच रहे हैं। इसके अलावा केक और लड्डू खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है।

भाजपा कार्यालय पर तीन बडी एलईडी लगाई गई। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी बढत दर्शाता है और वैसे ही कार्यकर्ता जय श्री राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे लगा रहे है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में माहौल इतना जबरदस्त है कि वहा पैर रखने तक की जगह नहीं है। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे है।

जयपुर की उन्नीस विधानसभा सीटों पर बारह सीटों पर बीजेपी आगे और सात सीटों पर कांग्रेस

0

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है। रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल रहा है और कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है। जयपुर की बात करे तो उन्नीस विधानसभा सीटों पर बारह सीटों पर भाजपा आगे चल रहे है और बाकी की सात सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

जयपुर की सिविल लाइंस सीट से भाजपा को बढ़त बनाये हुए है। भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा 6 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है। जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस के रफीक खान 20 हजार 800 वोटों से आगे चल रहे है। सांगानेर विधानसभा में 5 राउंड पूरे हुए। करीब 4 हजार 400 मतों से बीजेपी के प्रत्याशी भजनलाल शर्मा आगे चल रहे है और कांग्रेस के पुष्पेद्र भारद्वाज पिछड रहे है। मालवीय नगर से 9 हज़ार 23 वोट से कालीचरण सराफ आगे चले रहे है।

झोटवाड़ा विधानसभा की 6 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 9 हजार 330 आगे चल रहे है। कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 32 हजार 718 वोट मिले। भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़ को 23 हजार 388 वोट मिले है। निर्दलीय प्रत्याशी आशुसिंह को 18 हजार 494 वोट मिले। हवामहल विधानसभा क्षेत्र का पांच राउंड पूरा हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी ने पांचवें राउंड में भी बढ़त बनाई है। अभी तक तिवाड़ी करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे है।

किशनपोल विधानसभा में चार राउंड पूरे हो गए है। कांग्रेस के अमीन कागजी को 19 हजार 793 मिले है। बीजेपी के चंद्रमोहन बटवारा को 11 हजार 969 वोट मिले। चार राउंड पूरे होने तक 7 हजार 824 मतों से अमीन कागजी आगे चल रहे है। सरदारपुरा सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी आगे चल रही है और कांग्रेस से सीताराम अग्रवाल पीछे चल रहे है।

कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल, विराटनगर से कुलदीप,दूदू से प्रेमचंद बैरवा,आमेर सतीश पूनिया,जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा ,किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाडा,बगरू से कैलाश वर्मा, चाकसू से रामावतार बैरवा है और वहीं शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष, चौमू से कांग्रेस शिखा मील, फुलेरा से कांग्रेस के विधाधर सिंह और बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा है।

राम चंद्र जानकी विवाह उत्सव: तोरण मारते ही ढोल -शहनाई बजने लगे जनकपुर जैसा हुआ माहौल

0
Ram Chandra Janaki marriage festival
Ram Chandra Janaki marriage festival

जयपुर। चांदपोल बाजार में स्थित श्रीराम चंद्र मंदिर में शनिवार को राम जानकी विवाह महोत्सव में श्री राम चंद्र जी सजधज कर तोरण लगाने पहुंचे । श्री राम चंद जी का अद्भुत श्रृंगार मानों जैसे उन पर चार चांद लग हुए हो। कंधे पर धनुष बाण ,कमर पर तलवार कसे ,एक हाथ में तोरण ,रत्न आभूषण जडित पोशाक ,सोने -चांदी के जेवर पहने हुए थे। श्रीराम चंद्र जब जनकपुर में अपनी बारात लेकर निकले तो उनकी शोभा देखकर देखकर स्वर्ग से देवता भी पृथ्वी पर आ गए। दूल्हा सरकार के आगे हीरे मोती ,पुष्प आदि बरसाते हुए नगर वासी उनको मण्डप तक लेकर आए।

मण्डल में पहुंचते ही भगवान श्रीराम ने जैसे ही तोरण मारा वैसे ही ढ़ोल शहनाई बजने लगे। मंदिर प्रांगण में जनकपुर जैसा माहौल हो गया। सभी श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे साथ ही मंदिर परिसर में भक्तों ने कई पदों का गायन किया। शाम 5 बजे नेकचार का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें परिधन,धान कुटाई ,कन्या निरीक्षण ,भावरी आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। तोरण के समय मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे। जिसके पश्चात वरमाला के बाद महाराज दशरथ जी ने मोती वर्षा करवाई।

मंदिर के महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में ही शाम साढ़े चार बजे जनकपुर में नेगचार के बाद कंवर कलेवा ,डोम प्रसंग कार्यक्रम संपन्न् हुए । जो राम जानकी विवाह में मुख्य आकर्षण के केंद्र बने।

श्री राम चंद्र जी की बारात निकासी

श्री राम जानकी विवाह मे श्री ठाकुर जी की बारात सज धज कर जाट के कुएं में स्थित हलकारा भवन से मंदिर प्रांगण पहुंची ।जिसमें सबसे आगे पचरंगा पताका लिए हाथी चलता हुआ और पीछे घोडे ,ऊंट बैंड बाजा ,लवाजमा अडानी पंखे चवर थे। छत्र लिए हुए सेवक एवं अनगिनत बाराती शामिल थे। आतिशबाजी के साथ बारात 7 बजे मंदिर प्रांगण में पहुंची । वहां पर बारात का भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर के महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि “सलोना बन्ना राजकुँवर वारी जाऊं”
“राजा जनक जी री पोल सुन्दर साँवरा बन्ना””दो गोरा दो साँवला दो रुप राघव “
ओ राज थाकाँ पग पग नेवर बजेबना सा थाकी घोड़ी नाचे जी आदि पदों का गायन किया गया ।

जवाहर कला केन्द्र में होगा सात दिवसीय थिएटर फेस्टिवल दस दिसम्बर से

0
Seven day theater festival will be held at Jawahar Kala Kendra from December 10.
Seven day theater festival will be held at Jawahar Kala Kendra from December 10.

जयपुर। जयरंगम थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाला मशहूर थिएटर फेस्टिवल है। जयपुर रंग महोत्सव के रूप में जयरंगम ने देशभर में पहचान स्थापित की है। जयरंगम कला, संस्कृति, थिएटर और जीवंतता के समागम की तरह है। जयरंगम क्षेत्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभिनेताओं, निर्देशकों, कहानीकारों, लेखकों और कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।

जयरंगम जयपुर रंग महोत्सव के संस्थापक डायरेक्टर दीपक गेरा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से फेस्टिवल ने सफलतापूर्वक 11 संस्करण पूरे किए हैं। 12वें संस्करण में युवा कलाकारों की नयी सोच और रचनात्मक प्रयोगों के साथ अब यह फेस्टिवल नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। जयपुर और राजस्थान में रंगमंच को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के उद्देश्य से जयरंगम की शुरुआत की गयी थी और अन्य राज्यों में इसी तरह का मुकाम हासिल करने के लिए थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी निरंतर प्रयासरत है। 9 दिसंबर से जवाहर कला केन्द्र में जयरंगम काउंटर पर डोनर पास उपलब्ध होंगे । वहीं हर दिन शो से एक घंटे पहले निःशुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे।

नामचीन कलाकारों से आबाद रंगमंच, रंग संवाद, मास्टर क्लास, म्यूजिकल कॉन्सर्ट, फिल्म स्क्रीनिंग, एग्जीबिशन और सुकून ए दिल देने वाली महफिल और भी बहुत कुछ…जवाहर कला केन्द्र में 10 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक होने वाले जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम-2023) में कलात्मक इंद्रधनुष साकार होगा। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसायटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, जवाहर कला केंद्र, जयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय 12वें जयरंगम का आयोजन किया जा रहा है। यह फेस्टिवल कला, संस्कृति और रंगमंच के समागम के रूप में उभरकर सामने आएगा।

स्पॉटलाइट में युवाओं को मौका

जयरंगम की प्रोग्रामर मन गेरा ने बताया कि थिएटर की जय तभी हो पाएगी जब युवा कलाकार अपनी रचनात्मकता के रंग इसमें भरेंगे, इससे भविष्य के रंगमंच को सही दिशा मिल पाएगी। यह ध्यान में रखते हुए इस बार जयरंगम में स्पॉटलाइट के जरिए रोजाना सबसे पहले कृष्णायन सभागार में 30 वर्ष से कम उम्र के निर्देशकों द्वारा निर्देशित नाटकों का मंचन होगा। इसके लिए देशभर से आवेदन मांगे गए थे, 100 में नाटकों में से 7 चयनित नाटकों का फेस्टिवल में मंचन किया जाएगा।

हबीब तनवीर के रंग में रंगेगा जयरंगम

रंगमंच की दुनिया में वर्ष 2023 का खास महत्व है, हिंदी रंगमंच के सबसे प्रभावी हस्ताक्षर हबीब तनवीर का यह जन्म शताब्दी वर्ष है इसलिए इस बार जयरंगम हबीब तनवीर को समर्पित रहेगा। फेस्टिवल के दौरान केंद्र की सुकृति गैलरी में सात दिवसीय प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसमें फोटो के जरिए हबीब तनवीर के सफरनामे को दर्शाने के साथ-साथ विभिन्न संग्रहालयों से लाए गए उनके प्रोप्स, कॉस्ट्यूम्स आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।

500 कलाकार लेंगे हिस्सा

जयरंगम में राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों के लगभग 500 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान मकरन्द देशपांडे, अहाना कुमरा, अतुल कुमार, आएशा रज़ा, उज्जवल चौपड़ा, शबनम वढेरा, हर्ष खुराना, अतुल सत्य कौशिक, लतिका जैन, हिमांशु बाजपेयी समेत अन्य मशहूर कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही 7 दिन में होंगे 16 नाटक, जिसमें 6 नाटक राजस्थान से। अतीत के पन्नों से उठी एक ऐसी कहानी को भी मंचित किया जाएगा।

जो पूर्व में हुए जयरंगम से मुलाकात करवाएगा। वहीं 9 नाटक ऐसे हैं जो पहली बार मंचित होंगे। इसी के साथ लतिका जैन द्वारा द्वापरनाद सांगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी। यह कृष्ण और महाभारत से जुड़ी मनोरम प्रस्तुति होगी। पहली बार गांव के नाऊ थिएटर, मोर नाऊ हबीब डॉक्यूमेंट्री और कायो कायो मूवी की स्क्रीनिंग की जाएगी, वहीं महफिल ए जयरंगम में नए अंदाज में कलाकार दर्शकों से रूबरू होंगे।