July 27, 2025, 9:27 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1494

पुलिस मुख्यालय में डॉ. समित शर्मा ने दिया अपनी पुस्तक ‘डिजिटल रिवोल्यूशन इन सोशल सेक्टर’ पर प्रस्तुतिकरण

0
Dr. Samit Sharma gave a presentation on his book 'Digital Revolution in Social Sector' at Police Headquarters.
Dr. Samit Sharma gave a presentation on his book 'Digital Revolution in Social Sector' at Police Headquarters.

जयपुर। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को अपरान्ह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन डॉ सचिव समित ने ई-गवर्नेंस का उपयोग करके पुलिस द्वारा आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए अपनाए जा सकने वाले तरीकों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

डॉ समित शर्मा ने अपनी पुस्तक “सामाजिक क्षेत्र में डिजिटल क्रांति के युग की शुरुआत” पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में ई-गवर्नेंस का उपयोग करके आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए अपनाए गए तरीकों के बारे में बताया गया है।

डॉ समित शर्मा ने बताया कि हम डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के युग में प्रवेश कर चुके हैं और इस डिजिटल इकोसिस्टम से पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक को लाभान्वित किया जा सकता है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकॉग्निशन टेक्निक, मेटा डेटा बेस्ड ऑटो अप्रूवल, चैट बॉट, डीप डेटा एनालिसिस, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स आदि की अत्यधिक उपयोगिता हैं।

इस अवसर पर डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, एडीजी ट्रेनिंग मालिनी अग्रवाल, आईजी शरत कविराज व प्रफुल्ल कुमार सहित 50 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश के सभी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में शनिवार को लाइब्रेरी डे मनाया जाएगा

0
Library Day
Library Day

जयपुर। प्रदेश के सभी सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कल शनिवार को ‘नो बैग डे’ के तहत ‘लाइब्रेरी डे’ मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की इस विशेष पहल के तहत राज्य के 19 हजार 700 से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली गतिविधियों को प्रदेशभर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित डाइट के प्रिंसिपल और फैकल्टी गहन निरीक्षण करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि सभी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में संचालित लाइब्रेरीज के व्यवस्थित और नियमित संचालन से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘नो बैग डे’ के तहत ‘लाइब्रेरी डे’ मनाने का  निर्णय लिया गया है। इसके तहत विभागीय अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के बाद निर्धारित प्रपत्र में लाइब्रेरीज के संचालन की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जैन ने बताया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को विद्यालयों में लाइब्रेरी का कालांश लगाए जाने, लाइब्रेरी कक्ष में विद्यार्थियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पुस्तकों के अनुपात में पर्याप्त अलमारी/रैक की उपलब्धता, बुक्स के व्यवस्थित प्रदर्शन, स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर, विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद के गठन, पुस्तकालय प्रबंधन समिति, पुस्तकालयों की संख्या और वहां पर नियमित आने वाले पत्र—पत्रिकाओं की स्थिति आदि के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा

0

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और सभी के खिलाफ पर्स-चेन और मोबाइल लूट के वारदातों के कई मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दिनेश विश्वास निवासी मानसरोवर,तनय जांगिड़ निवासी मानसरोवर और अभिषेक जैन निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

आरोपित नशा करने के आदि है और नशे का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपित वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़कर गलियों से होते हुए ठिकानों पर प्रयुक्त वाहन को छोडकर अन्य ऑटो रिक्शा,रिक्शा आदि से निकल पर छिप जाते है और फिर जयपुर में घूमने निकल जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पीहर जाने के बहाने दुल्हन घर से जेवरात सहित नकदी लेकर फरार

0

जयपुर। बगरू थाना इलाके में शादी के सात दिन बाद ही पीहर जाने के बहाने एक दुल्हन घर से जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गई। इस संबंध में पीड़ित दूल्हे ने दुल्हन और उसकी गैंग के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई रामसिंह ने बताया कि हिंगोनिया बगरू के रहने वाले 24 वर्षीय दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके गांव में लुधियाना (पंजाब) के रहने वाले जयविंदर और उसकी पत्नी गगनदीप ने दो से तीन शादियां करवाई थीं। जयविंदर और गगनदीप ने उसकी भी शादी कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली लड़की दीप कौर (19) को जानते हैं और उससे शादी कराने के एवज में तीन लाख रुपए की मांग रखी। रिश्ता तय होने पर 9 अक्टूबर की शादी तय हुई।

9 अक्टूबर को उन्होंने दुल्हन को बुलाकर शादी करवा दी। शादी होने पर आरोपियों को तीन लाख रुपए दे दिए। शादी के सात दिन तक ससुराल में रहने के बाद दुल्हन ने पीहर जाने के लिए कह चली गई। दस दिन तक वापस नहीं लौटने पर सम्पर्क कर शादी करवाने वाले और दुल्हन ने बात करने से मना कर दिया। पीडित ने एक महीने बाद 9 नवंबर को अलमारी खोलकर देखने पर उसमें रखी सोने की चेन, अंगूठी और 10 हजार रुपए गायब मिले। इस पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य ने किया आनंदम योग शिविर पोस्टर का विमोचन

0

जयपुर। गलतापीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य महाराज का तिरुनक्षत्र उत्सव श्री गलता पीठ में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी महाराज ने प्रातः श्री गलता पीठ में विराजमान समस्त विग्रहों की पूजा–अर्चना की एवं भगवान को विशेष भोग लगाया। श्री स्वामी जी ने समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का भी पूजन किया। इस अवसर पर जयपुर सहित देश–विदेश से पधारे सैंकड़ों शिष्यों व भक्तों ने स्वामी जी के दर्शन किए व उनसे आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर आनंदम योग शिविर के पोस्टर का विमोचन गलतापीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य महाराज, योगपीस संस्थान के संस्थापक विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम, गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेंद्र, शिविर के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। उत्सव में सम्मिलित हो महाराज को बधाई देने एवं शुभाशीर्वाद पाने के लिए पधारे भक्त जनों को सुख शांति एवं आनंद से परिपूर्ण यशस्वी जीवन जीने के लिए नियमित योगाभ्यास करने एवं योगी दिनचर्या का संदेश महाराज ने दिया।

युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि शरीर स्वस्थ हो तो मन भी प्रसन्न एवं आनंदित रहता है जो की भक्ति योग, ज्ञान योग एवं कर्म योग में अत्यावश्यक है, इसलिए भक्तगणों के स्वास्थ्य को ख्याल में रखते हुए श्री गलता पीठ द्वारा योगापीस संस्थान एवम् अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आगामी 10 दिसंबर शाम 4 से 6 बजे तक मंदिर प्रांगण में आनंदम योग शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

28 से.मी. बड़ा और 7.3 किलों वजनी ट्यूमर निकाल रोगी को किया स्वस्थ

0
28 cm Big tumor weighing 7.3 kg
28 cm Big tumor weighing 7.3 kg

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों की टीम की ओर से 61 वर्षीय महिला की सर्जरी कर पेट से 28 से.मी. बड़ी और 7.3 किलो वजनी गांठ निकाली गई। डॉ प्रशांत शर्मा और डॉ आकांक्षा दत्त की टीम की ओर से की गई यह सर्जरी गांठ के आकार और वजन की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण थी। तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ है और ऑपरेशन के दूसरे दिन से रोगी चलने में सक्षम हो पाया है।

सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि महिला को पिछले छह माह से बार-बार बुखार आना और भूख नहीं लगने की परेशानी थी। महिला ने पहले अपने गृह जिले चितौड़ और फिर उदयपुर में दिखाया। उसके बाद कुछ दिन पूर्व महिला भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल पहुंची। जांच के बाद महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से गांठ को निकाला गया। डॉ शर्मा ने बताया कि आमतौर पर ऑपरेट होने वाले ट्यूमर का साइज 2 से 8 सेमी का होता है। ट्यूमर का आकार और वजन के कारण रोगी के ऑपरेशन के दौरान कई चुनौतियां थी।

जिसमें सबसे बड़ी चुनौती थी ट्यूमर को फटने से बचाना। टीम में मौजूद कुशल एनिस्थियोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की वजह से यह ऑपरेशन सफल हो पाया। डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि गलत जीवनशैली और खान-पान के कारण पेट का निचले हिस्से का आकार उम्र के साथ तेजी से बढता है। खासतौर से महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखा जाता है। यही कारण है कि पेट में बढ़ता ट्यूमर भी रोगी और उसके परिवार के सदस्यों को मोटापा लगता हैै। 40 की उम्र के बाद डॉक्टर की सलाह से हर वर्ष बॉडी चैकअप होना चाहिए। जिससे शरीर में किसी भी तरह की बीमारी को बढ़ने से पहले ही पहचाना जा सके।

कैफे की आड में चल रहे थे हुक्का बार,पुलिस की छापेमारी कर दर्जनों हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी, कई फ्लेवर किए जब्त

0

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कैफे की आड में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मौके से दर्जनों हुक्के,चिलम, पाइप, कटिंग व कई फ्लेवर जब्त किया है। यह हुक्का बार थाना इलाके के महालक्ष्मी नगर मालवीय नगर स्थित बिलिट्स कैफे और केपटाउन कैफे में चल रहा था। साथ ही हुक्का पिलाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हुक्का पीने वाले सौलह व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद चंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना इलाके में पिछले कुछ दिनों से मालवीय नगर के महालक्ष्मी नगर स्थित बिलिट्स कैफे और केपटाउन कैफे की आड़ में नौजवानों को हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया है और दोनों जगहों पर पुलिसकर्मी को सादा वर्दी बोगस ग्राहक बना कर भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।

इसके बाद पुलिस ने एक साथ दोनों जगहों पर छापामारी की कार्रवाई करते हुए वहां से दर्जनों से अधिक हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व कई फ्लेवर जब्त किया है। साथ ही हुक्का पिलाने वाले दो कैफे मैनेजर महेंद्र सिंह निवासी डबलाना जिला बूंदी हाल मैनेजर बिलिट्रस और जाबिद खां खत्री निवासी लक्ष्मणगढ़ हाल मैनेजर कैपटाउन को गिरफ्तार किया गया है।

इलाज के बहाने डॉक्टर बनकर ठगों ने व्यवसायी को सम्मोहित कर छह लाख रुपये ठगे

0

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यवसायी को सम्मोहित कर छह लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीडित का आरोप है कि इलाज के बहाने डॉक्टर बनकर दो बदमाश उनके घर आए थे और फिर उसे सम्मोहित होने पर 210 शीशी पस निकालना बताकर रुपए ऐंठ ले गए। पीड़ित व्यवसायी ने थाने मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल गोपाल ने बताया कि सांगानेर के रहने वाले साठ वर्षीय एक व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले काफी समय से साइटिका नामक बीमारी से ग्रस्त है। उनको चलते-फिरने और उठने-बैठने में प्रॉब्लम आती है। 16 नवंबर को दुकान खोलते समय राहुल नाम का एक लड़का आया और उसने कहा कि आपको देखकर लगता है कि आप साइटिका बीमारी से ग्रस्त है। उसकी माताजी भी पहले इस बीमारी से परेशान थी। अब वह बिल्कुल ठीक हो गई है और आम आदमी की तरफ दौड़ती-चलती है। विश्वास में लेने के लिए अपनी मां का नाम आशा बताया और बात भी करवाई।

युवक ने इलाज के लिए डॉक्टर आर. मर्चेंट का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि डॉक्टर आर. मर्चेंट एक विख्यात डॉक्टर है, जो पूरे इंडिया में आम लोगों की भलाई के लिए घूम-घूम कर शर्तिया इलाज करते हैं। वह इलाज कर ठीक कर देंगे। इलाज के लिए उनका काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ता है। वह एक महीने में सिर्फ एक बार ही जयपुर आते हैं। दो दिन के लिए मानसरोवर में इलाज के लिए आ रहे हैं। घर आकर इलाज करने के लिए एक हजार रुपए फीस लेते हैं।

विश्वास में आकर उसने डॉक्टर आर. मर्चेंट से बात की। इसके बाद 18 नवंबर को दोपहर को डॉक्टर मर्चेंट अपने साथी को लेकर घर आया। बातचीत के दौरान बताया कि वह साइटिका बीमारी का ही इलाज करते हैं। उसके पास दिव्य शक्तियां हैं, जिसकी मदद से दो दिन में बिना दवाइयों के बीमारी ठीक कर देते हैं। खुद की तारीफ करने के साथ ही मोबाइल में बीमारी से ग्रसित लोगों के स्वस्थ होने के फोटो-वीडियो दिखाए। बातचीत के बाद पीड़िता ने इलाज के लिए सहमति दे दी।

डॉक्टर ने उन्हें कमरे में पलंग पर उल्टा लिटा दिया और पत्नी को यह कहकर बाहर निकाल दिया कि वह इलाज करते हुए देख नहीं सकेगी। कुछ मिनट चेक करने के बाद बताया कि शरीर के अंदर इन्फेक्शन हो गया है। पीठ के निचले हिस्से में काफी पस भर गया है। पस को जल्दी नहीं निकाला तो पैरालिसिस या गैंगरीन हो सकता है, जिससे मौत भी हो सकती है। यह सुनते ही पत्नी काफी डर गई। इलाज के दौरान एक शीशी पस निकालने के बदले साढे तीन हजार रुपए चार्ज लेने की बात कही।

उन्होंने सहमति दी तो शातिर ने उनको एक टेबलेट खिलाई, जिससे उनकी सोचने-समझने के शक्ति खत्म हो गई। करीब आधे घंटे बाद होश आया तो उसने 210 शीशी पस से भरी दिखाई और कहा कि शरीर के अंदर का सारा पस निकाल दिया है और दो दिन में पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। ठगों ने 210 शीशी पस निकालने का चार्ज सात लाख रुपए बताया। रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर कुछ कम रुपए देना तय हुआ और इलाज के बदले दोनों छह लाख रुपए लेकर चले गए।

उन लोगों के जाने के कुछ देर बाद उसे धोखे से रुपए ऐंठने का एहसास हो गया। दो दिन बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे धोखे का यकीन हो गया। उसे डॉक्टर आर. मर्चेंट ने बात की तो तीन लाख रुपए की दवा लेने के लिए कहा। दौसा और हरिद्वार से मंगा कर देने वाली दवाइयों से तुरंत असर का दावा किया। आरोपियों से मोबाइल कॉल पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

सरपंच दो लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की चितौडगढ़ टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत जाड़ाना तहसील राश्मी जिला चितौडगढ़ सरपंच को परिवादी से दो लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की चितौडगढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके कब्जाशुदा भूखण्ड का पट्टा जारी करने की एवज में सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू तीन लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी की चितौडगढ़ टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सान्दू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू दो लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी सरपंच ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल किये जा चुके थे। जिनको एसीबी टीम ने बरामद किये जाने के प्रयास जारी है। आरोपी सरपंच द्वारा हाल ही में जारी किये गये अन्य पट्टों के संबंध में भी एसीबी की टीम जांच कर रही है।

दो मैरिज गार्डनों से सोने-चांदी के जेवरात सहित रुपये से भरा बैग चोरी

0

जयपुर। शिवदासपुरा और मानसरोवर थाना इलाके में स्थित दो मैरिज गार्डनों से बदमाश लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात सहित रुपये से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोनों ही मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रमों के दौरान चोरी की वारदात की गई। जहां नजर बचाकर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात सहित रूपये से भरे बैग को बडी से आसारी ने पार कर ले गए। दोनों ही पीड़ितों ने मानसरोवर और शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि चम्मा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी पंकज शर्मा ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 29 नवंबर को उनकी बहन की शादी का कार्यक्रम लवकुश नगर मांग्यावास स्थित ज्याना पैराडाइज में चल रहा था। रात साढे दस बजे उसकी माताली स्टेज पर फोटो खिचवाने गई। उन्होंने अपना बैग स्टेज पर ही रख दिया। इस दौरान मौका पाकर बदमाश ने स्टेज पर रखा बैग चोरी कर लिया। थोड़ी देर बाद बैग को देखा तो गायब था।

चोरी हुए बैग में 1.20 लाख रुपये सहित अन्य कीमती सामान रखा था। वहीं शिवदासपुरा थाने में लालकोठी निवासी प्रकाश ने मामला दर्ज करवाया है कि 25 नवंबर को उसकी बेटी की शादी का कार्यक्रम चंदन वन मैरिज गार्डन में था। फोटो सेशन के दौरान उन्होंने हाथ में ले रखा बैग पास ही में रख दिया। इस दौरान बदमाश नजर बचाकर बैग ले गए। बैग में करीब 3 लाख रुपए थे। कुछ देर बाद बैग संभालने पर चोरी का पता चला। पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।