जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले बुधवार को जयपुर पहुंचे और मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे गुट द्वारा हिंदीभाषी लोगों पर हो रहे अत्याचार और मारपीट की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
आठवले ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारी पार्टी हिंदी भाषी समुदाय के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ेगी।”
राजस्थान में पार्टी के विस्तार को लेकर भी आठवले ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सैनी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। “हमारे कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने में पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं,” उन्होंने कहा।
मंत्री आठवले ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “रिपब्लिकन पार्टी जनता के अधिकारों और हकों की लड़ाई लड़ रही है। हम बेरोजगारी जैसे विषयों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।”उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी सामाजिक न्याय की दिशा में अपने सिद्धांतों के अनुरूप लगातार काम करती रहेगी।
जयपुर। बिन्दायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लूट करने वाली भीलवाड़ा कालबेलिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने रैकी करने वाले दुपहिया वाहन (बाइक) ट्रॉली सहित वारदात प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है। इसके अलावा वारदात की रेकी करने में मिले पांच हजार रुपये भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित बुडानिया ने बताया कि बिन्दायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लूट करने वाली भीलवाड़ा कालबेलिया गैंग के शातिर बदमाश राकेश नाथ कालबेलिया निवासी बडलियास जिला भीलवाड़ा और नाथु नाथ कालबेलिया निवासी बागौर जिला भीलवाडा हाल करणी विहार जयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने आरोपित राकेश नाथ व उसकी भाभी शारदा देवी उर्फ जानी देवी द्वारा रेकी करने में प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाइकिल जिसमें ट्रोली लगी हुई है को भी जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के द्वारा कचरा बीनने के बहाने से महिलाओं को साथ रखकर रेकी करते है तथा रेकी के दौरान बुजुर्ग व्यक्तियों जिन्होने सोने चांदी के गहने पहन रखे हो के बारे मे जानकारी जुटाते है। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय लूट या चोरी करने की योजना बनाते है।
रेकी करने वाले लोग अलग होते है व वारदात करने वाले लोग अलग होते है । वारदात करने जाने से पहले अपना फोन आदि घर पर ही छोडकर जाते है ताकि ट्रेक नहीं हो सके तथा वारदात करने के बाद फरार होकर अपने गांव भीलवाड़ा में चले जाते है । इसके अलावा अपने नाम की सिम निकालकर अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगो को दे देते है। रेकी करने के लिये अलग वाहन प्रयोग करते है तथा वारदात में अलग लोगों के द्वारा अलग वाहन प्रयोग करते है तथा घटना स्थल के आस पास से अपना डेरा खाली कर फरार हो जाते है।
जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थ सहित एक बदमाश को धर—दबोचा है और उसके पास से एक देशी पिस्टल,तीस जिंदा कारतूस सहित एक ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ ही साढ़े 18 हजार रुपये की राशि भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जांच अधिकारी एएसआई कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) और क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद शफी उर्फ काला निवासी न्यू संजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल,तीस जिंदा कारतूस, एक ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित साढ़े 18 हजार रुपये की राशि बरामद की है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ और हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
मोबाइल और पैसों से भरा पर्स छीने ले गए बदमाश
चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला से पर्स छीन गए। जिसमें मोबाइल सहित सात हजार रुपये की नकदी थी। इस संबंध में पीड़ित महिला के पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई प्रियंका ने बताया कि भवानी सिंह भाटी निवासी भाकरोटा जयपुर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पत्नी चित्रकूट स्टेडियम की तरफ आ रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश तेज स्पीड में आए और उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में एक व्यवसायी को युवती ने प्रेम जाल (हनी-ट्रैप) में फंसाकर नब्बे लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित महिला ने झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पचास लाख रुपए की डिमांड की।
इस संबंध में थाने में पीड़ित व्यवसायी ने आरोपित युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 42 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है कि एक कंपनी के निदेशक है और वर्ष 2017 में उसकी कंपनी से समर इंटर्न कर आरोपित युवती ने नौकरी शुरू की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए व्यवसायी से सम्पर्क करने की कोशिश की।
ध्यान नहीं देने पर व्यवसायी की पत्नी से दोस्ती कर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। इसके बाद व्यवसायी के नजदीक आ गई। इसके बाद झूठे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर जरूरत के नाम पर रुपए वसूलना शुरू कर दिया। इसके बाद से आरोपित युवती शादी का झांसा देकर झूठ बोलकर अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेलर युवती ने नब्बे लाख रुपए ऐंठ लिए।
जिसके बाद रुपए देने से मना करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। हनी-ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर उससे रुपए ऐंठे गए। झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दिलवाकर पचास लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय हैं। जानकारी के अनुसार गैंग के लोग बाइक पर घूमकर रेकी करते है और फिर उसके बाद रात को कारों से पेट्रोल चोरी करते है। वहीं अगर लोगों के जागने पर उनसे बचने के लिए गुलेल से हमला कर भाग जाते है। पुलिस फुटेज के आधार पर पेट्रोल चोर गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर निवासी नंद कुमार नागरानी ने पेट्रोल चोरी की शिकायत दी कि उसने अपनी कार अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। जहां देर रात बदमाशों ने पेट्रोल चोरी की नीयत के चलते उनकी कार की टंकी से पेट्रोल कंटेनर में निकालकर चोरी कर ले गए।
सुबह कार संभालने पर पेट्रोल चोरी का पता चला। घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पेट्रोल चोरों की करतूत कैद मिली। वहीं पेट्रोल चोरी करने आए बदमाश गुलेल से लैस थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
Married woman kidnapped and raped for three months
जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में रिश्तेदार युवक द्वारा प्रेम जाल में फांस कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपित रिश्तेदार ने शादी करने का झांसा देकर घर से भगा ले जाकर देहशोषण कर वापस छोड़ दिया। इस संबंध में थाने में पीड़ित युवती ने आरोपित रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि रिश्तेदार होने के कारण आरोपित का घर पर आना-जाना था। बातचीत के दौरान आरोपित रिश्तेदार ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। मिलने आने पर अकेला पाकर आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा। आरोप है कि शादी करने की कहकर आरोपित रिश्तेदार उसे घर से भगाकर ले गया। लिव-इन में रखकर आरोपित ने उसके साथ देहशोषण किया। जिसके बाद उसे वापस घर छोड़कर चला गया। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपित ने मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित सांगानेर खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार हो गया। इस सम्बंध में खुला बंदी शिविर प्रभारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी महिला हेड कांस्टेबल धोली बाई ने बताया कि खुला बंदी शिविर प्रभारी ने मामला दर्ज करवाया कि बंदी गोपाल लाल मीणा हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 15 जुलाई को वह सुबह काम पर गया था शाम वह रोल कॉल पर नहीं आया।
इस पर उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया,लेकिन उसका फोन बंद आया। बंदी के फरार होने से जेल प्रशासन में खलबली मच गई। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर बंदी की तलाश शुरू की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस की एक टीम बंदी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 01.01 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एसआई सुभाष ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 01.01 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित कालू उर्फ आमिर को लखेसरा रोड गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है।
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड फरार हो गए। महिला ने संभलते हुए हल्ला मचाकर बदमाशों को पकड़ने की गुहार लगाई। लेकिन बदमाश तेज गति से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई,लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एसआई वंदना ने बताया कि महावीर प्रसाद शर्मा निवासी शिव शक्ति नगर मुहाना ने मामला दर्ज करवाया है कि मंगलवार की दोपहर को उसकी पत्नी घर से कुछ दूरी के पास से खेजडो का बास की तरफ से आ रही थी। इस दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे आए और अचानक उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर भाग गए। एकाएक हुई घटना को महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक सवार बदमाश गलियों से होते हुए निकल गए।
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन ने अपनी पहली ‘सिटीज़ ऑन द राइज़’ सूची जारी की है। इसमें भारत के उन टॉप 10 शहरों को शामिल किया गया है, जहां नौकरियों के अवसर और आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस सूची में विशाखापट्टनम (#1), रांची (#2), विजयवाड़ा (#3), नाशिक (#4) और रायपुर (#5) जैसे शहर उभरते हुए नॉन-मेट्रो करियर हब के रूप में सामने आए हैं, जहां प्रोफेशनल विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं।
‘सिटीज़ ऑन द राइज़’ लिंक्डइन की पहली लोकेशन-आधारित रैंकिंग है, जो भारत में नियुक्तियों, नई नौकरियों और प्रतिभा की आवाजाही पर आधारित एक्सक्लूसिव डेटा के आधार पर तैयार की गई है।
इस वर्ष हर पांच में से चार भारतीय प्रोफेशनल नई नौकरी की तलाश में हैं। ऐसे में यह सूची यह बताती है कि पारंपरिक बड़े शहरों से इतर किन क्षेत्रों में निवेश बढ़ रहा है और रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। यह लिस्ट टियर-2 और टियर-3 के उन शहरों को रेखांकित करती है जो प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर करियर विकल्प बन रहे हैं — फिर चाहे वे स्थान परिवर्तन करना चाहें, किसी नए सेक्टर में प्रवेश करना चाहें या अपने ही शहर में आगे बढ़ना चाहते हों।
निराजिता बनर्जी, लिंक्डइन एक्सपर्ट और भारत की सीनियर मैनेजिंग एडिटर ने कहा, “भारत के आर्थिक बदलाव की असली तस्वीर अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में उभर रही है। जीसीसी निवेश, स्थानीय एमएसएमई सेक्टर की तेज़ वृद्धि और ‘विकसित भारत’ का सरकारी विज़न — ये सभी मिलकर छोटे शहरों को करियर की दृष्टि से मजबूत विकल्प बना रहे हैं। इसका मतलब यह है कि अब बहुत से भारतीयों को करियर में आगे बढ़ने के लिए बड़े शहरों का रुख करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये 10 उभरते शहर उन्हें उनके अपने घर-शहर में ही नए अवसर प्रदान कर रहे हैं।”
टेक, फार्मा और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों के टियर-2 और टियर-3 शहरों की ओर रुख करने से ये शहर अब प्रतिभा के लिए नए आकर्षण केंद्र बनते जा रहे हैं। डेटा और एआई के इस दौर में मिराकल सॉफ्टवेयर सिस्टम्स, इंक (विशाखापट्टनम), एचसीएलटेक (विजयवाड़ा, मदुरै), इंफोसिस (विजयवाड़ा), डेटामैटिक्स (नाशिक), और बुल आइटी सर्विसेज़ (मदुरै) जैसी टेक कंपनियां इन शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को नए मौके मिल रहे हैं। वहीं, डॉ. रेड्डी’ज लैबोरेटरीज़, लॉरस लैब्स लिमिटेड, एलेंबिक फॉर्मास्युटिकल्स लिमिटेड, और सन फॉर्मा जैसी हेल्थकेयर और फार्मा कंपनियां विशाखापट्टनम और वडोदरा में अवसर उत्पन्न कर रही हैं। जबकि एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रायपुर, आगरा और जोधपुर जैसे शहरों में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में तेज़ी से विस्तार कर रहे हैं।
उभरते शहरों में बिज़नेस डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग प्रोफाइल की सबसे ज्यादा मांग
‘सिटीज़ ऑन द राइज़’ सूची में शामिल 10 में से 6 शहरों — नाशिक, रायपुर, राजकोट, आगरा, वडोदरा और जोधपुर — में सबसे ज्यादा भर्तियाँ बिज़नेस डेवलपमेंट के क्षेत्र में हो रही हैं। वहीं, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और मदुरै जैसे शहर इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रमुख अवसरों के केंद्र बनकर उभर रहे हैं। इसके अलावा, सेल्स, ऑपरेशंस और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में भी टियर-2 और टियर-3 शहरों में अच्छी नौकरियों की उपलब्धता देखी जा रही है।
सरकार बना रही है स्मार्ट सिटीज़ ताकि अपने ही शहर बनें करियर के नए केंद्र
केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करने के प्रयास उभरते शहरों की तरक्की में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उदाहरण के लिए, रांची (#2) में स्मार्ट सिटी परियोजनाएं झारखंड के युवाओं के लिए इसे एक लोकप्रिय करियर गंतव्य बना रही हैं। इसी तरह, राजकोट (#6) में बेहतर सड़क संपर्क और शहरी योजना से आर्थिक विकास को गति मिल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार का ‘नया रायपुर’ विज़न भी शहर में बुनियादी ढांचे और निवेश के बढ़ते अवसरों को दर्शाता है।
लिंक्डइन की ‘सिटीज़ ऑन द राइज़ 2025’ लिस्ट में शामिल भारत के टॉप 10 उभरते शहरों की पूरी सूची: