मुरली मनोहर जी मंदिर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज

0
184
Yagya
Yagya

जयपुर। ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी की ओर से रामगंज चौपड़ स्थित मुरली मनोहर जी मंदिर में देवशयनी एकादशी पर रविवार को सुबह आठ से दस बजे तक मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यज्ञ में सभी को आहुतियां अपित करने का अवसर प्राप्त होगा। किसी भी तरह के सामान लाने की आवश्यक्ता नहीं है। यज्ञ के दौरान पहली बार विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए विद्यारंभ संस्कार भी निशुल्क कराया कराया जाएगा।

बच्चा पढ़ाई-लिखाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करे इसके लिए मां सरस्वती का पूजन किया जाएगा। कॉपी या स्लेट पर बच्चे से ओम लिखवाया जाएगा। उपस्थित श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे। विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सरस्वती गायत्री मंत्र से विशेष आहुतियां प्रदान की जाएगी।

यज्ञ से पूर्व ठाकुर श्री गोविंद देवजी, मुरली मनोहर जी, वेदमाता गायत्री और गुरु सत्ता का पूजन किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वानों की टोली यज्ञ संपन्न कराएगी। विद्यारम्भ संस्कार से बालक- बालिका में उन मूल संस्कारों की स्थापना का प्रयास किया जाता है, जिनके आधार पर उसकी शिक्षा मात्र ज्ञान न रहकर जीवन निर्माण करने वाली हितकारी विद्या के रूप में विकसित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here