दो कारों में अचानक आग लगने से लोगों में फैली दहशत

0
253

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर दो कारों में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। सड़क किनारे पार्किंग में दोनों कार पास-पास खड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और एक दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जलने से दोनों ही कार पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आम्रपाली सर्किल से क्वींस रोड के पास सोमवार दोपहर रोड किनारे पार्किंग में दो कारें खड़ी थी। इस दौरान अचानक दोनों ही कारों ने आग पकड़ ली। कारों को जलते देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया।

आग की लपटों के चलते दोनों की कारें जलकर कबाड़ में बदल गई। पुलिस के अनुसार जलने वाली कार में एक हैरियर और दूसरी स्विफ्ट थी। पुलिस प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि एक कार से निकली आग की लपटों से दूसरी कार ने भी आग पकड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here