पेपर लीक मामला: फरार सरगना विवेक भांभू के घर के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

0
174
Paper leak case: Administration ran bulldozer on illegal construction of absconding gang leader Vivek Bhambhu's house
Paper leak case: Administration ran bulldozer on illegal construction of absconding gang leader Vivek Bhambhu's house

जयपुर/चूरू। पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए सोमवार को पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सरगना यूनिक उर्फ विवेक भांभू के घर पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। आरोपित यूनिक उर्फ विवेक भांभू लंबे समय से फरार चल रहा है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद चूरू ने यूनिक के अवैध निर्माण को चिन्हित करने के बाद सोमवार दोपहर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। यूनिक ने पूनिया कॉलोनी में 114-115 नंबर प्लॉट में मकान बना रखा था। नगर परिषद ने अवैध व गैर नियमानुसार बने ढांचे को बुलडोजर से गिरा दिया। इस दौरान भारी तादाद में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। आरोपित यूनिक उर्फ विवेक भांभू पुत्र जगदीश जाट चूरू में पूनिया कॉलोनी का रहने वाला है।

मूल रूप से चूरू का रहने वाला यूनिक भांभू वन विभाग में फॉरेस्टर था। लेकिन, पेपर लीक में नाम सामने आने के बाद वह अलवर प्रशिक्षण केन्द्र से विदेश भाग गया था। एसओजी ने दुबई भागने वाले यूनिक भांभू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। साथ ही उसे पकड़ने के लिए एसओजी ने लुकआउट नोटिस जारी करवाया था। लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और दुबई में रह रहा है।

गौरतलब है कि आरोपित सरगना यूनिक उर्फ विवेक भांभू एसआई भर्ती परीक्षा 2021, जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है। जिनमें से 250 से ज्यादा लोग तो उसके परिवार व रिश्तेदारी में हैं। वह खुद भी पिछली वनपाल भर्ती में वनपाल बना था। ऐसे में आशंका है कि उसने वनपाल और वनरक्षक भर्ती का भी पेपर लीक करवाया था।

आरोपित यूनिक भांभू ने जयपुर स्थित हसनपुरा की रविंद्र बाल भारती स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चुराया था। इसके लिए स्कूल के कर्मचारी राजेश को दस लाख रुपए दिए थे। पेपर चुराने के बाद गिरोह के साथी जगदीश विश्नोई को वाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजा था। मास्टरमाइंड यूनिक भांभू ही परीक्षा केंद्रों से भी पेपर लीक करवाता था। राजेंद्र यादव ने जयपुर के सरकारी स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम से जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने के बाद भांभू के मोबाइल पर ही भेजा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here