‘परिचय-2025’ में फ्रेशर्स ने दिखाया टैलेंट

0
48
Parichay- Freshers showed their talent in 2025
Parichay- Freshers showed their talent in 2025

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स के लिए आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘परिचय-2025’ में स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। बारिश के बाद भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रस्तुतियों में टैलेंट हंट, रैम्प वॉक, संगीत एवं नृत्य प्रदर्शन और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

समारोह के दौरान मिस्टर एवं मिस फ्रेशर और किंग एंड क्वीन ऑफ टैलेंट पुरस्कार भी प्रदान किए गए। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. विजय शेखर ने फ्रेशर्स का स्वागत करते हुए कहा कि “‘परिचय’ केवल एक समारोह नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने का मंच है।”

स्टूडेंट अफेयर्स इंचार्ज दीपक सोगानी ने बताया कि बारिश ने इस आयोजन को और यादगार बना दिया। उन्होंने कहा, “फ्रेशर्स का जोश और भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा कभी रुकती नहीं। यह कार्यक्रम नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिवार से जोड़ने का अद्भुत प्रयास है।” कार्यक्रम के समापन पर दीपक सोगानी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी फ्रेशर्स, आयोजन समिति, वॉलंटियर्स, और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here