गोविंद देवजी मंदिर में मनाया गया पाटोत्सव

0
200

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर का बसंत पंचमी उत्सव पर पाटोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंगला झांकी के बाद ठाकुरजी का वेद मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात धूप झांकी से पहले मंदिर महंत अंजन कुमार गोवस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने अधिवास पूजन किया। जिसके पश्चात भक्तों को धूप आरती के दर्शन हुए।

इस अवसर पर ठाकुर जी को पीली पोशाक धारण कराई गई। ठाकुरजी की श्रृंगार आरती के बाद जगमोहन मध्य में ठाकुर श्रीजी के सन्मुख मां भगवती सरस्वती देवी का पूजन किया गया। जिसके पश्चात राजभोग की आरती की गई। बसंत पंचमी से ठाकुरजी की गुलाल की सेवा भी शुरू हो गई। यह सेवा धुलंडी तक चलेगी। इसी बीच फाल्गुन मास लगते ही गुलाल की सेवा में और बढ़ोतरी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here