अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों: बलिदान दिवस पर देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन

0
340
Patriotic musical evening organized on Martyrdom Day
Patriotic musical evening organized on Martyrdom Day

जयपुर । आधुनिक भारत के निर्माता एवं भारत रत्न राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर स्वेज फॉर्म, सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में देशभक्ति संगीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजली दी गई। सुर कल्चर सोसायटी सा रे गा मा फेम लियाकत अली एवं उनके साथियों द्वारा देश भक्ति संगीत के माध्यम से सभी आगंतुकों को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम संयोजक राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य भवानी शंकर माली ने बताया कि 21 मई को बलिदान दिवस पर विगत 14 वर्षों से लगातार देश भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित कर आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी जी को याद किया जाता है।

देश भक्ति संध्या कार्यक्रम में राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छावा, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महासचिव गिरिराज गर्ग, बाल विकास समिति की अध्यक्ष शीला सैनी, जयपुर शहर ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सैनी , महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की के अध्यक्ष अनुभव चंदेल, जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव सीताराम नेहरू, शौर्य सेवा संस्थान की फाउंडर संतोष सैनी, मानसरोवर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय बाहेती , प्रदेश ओबीसी के महामंत्री धनराज कुमावत,पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने देश भक्ति संगीत कार्यक्रम में पहुंचकर स्व राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here