पटवारी दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
70

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर टीम की इन्टेलीजेन्स युनिट ने कार्रवाई करते हुए ग्राम वालाथल, वल्लभनगर जिला उदयपुर के पटवारी राजेश मीणा को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि वह ठेकेदारी का काम करता है और माह फरवरी 2025 में उसने लगभग 5 बीघा जमीन खरीदी थी,चूंकि उक्त जमीन उसके नाम पर नहीं होने से अपने मित्र के नाम पर करवाई थी। उक्त जमीन का नामान्तरण भी ऑनलाइन किया गया व उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर शामिलाती खाता था, परन्तु शामिलाती खाते की भूमि का अलग अलग बंटवारा करवाने के लिए पटवारी राजेश मीणा से मिला और भूमि के बंटवारे के बारे में बातचीत कर आधार कार्ड, नकल, नक्शा ट्रेस इत्यादि दस्तावेज दिये थे।

तथा उनको उक्त भूमि जो ग्राम पुरियाखेडी के खाता संख्या नया 79 जिसके खसरा संख्या 173, 174, 175, 176 क्षेत्रफल 2,1600 हेक्टेयर का बंटवारा के लिए के लिये वर्तमान प्रक्रिया अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसके लिए 15 हजार रुपये देने होंगे। जिस पर उक्त मांग अनुसार 12 हजार रूपये लेना तय हुआ। सत्यापन के दौरान दो हजार रुपये दिये गये थे। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर के नेतृत्व में पटवारी राजेश मीणा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here