डबल शंकर महादेव मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव आज

0
167
Lakhhi Paush Big Festival at Bengali Baba Ashram on 31st December
Lakhhi Paush Big Festival at Bengali Baba Ashram on 31st December

जयपुर। चांदपोल स्थित बाबा हरिश चंद्र मार्ग पर डबल शंकर महोदव मंदिर में रविवार को 21वां विशाल पौषबड़ा महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर बैंड-बाजों,शंखनाद,नगाडों और घंटे-घडियालों के साथ भगवान

शंकर की 11 सौ दीपकों से महाआरती की जाएगी। महाआरती का आयोजन दोपहर तीन बजे होगा।

डबल यरंकी महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर की सूबसूरत सजावट की जाएगी और भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।

पौष बड़ा महोत्सव में दस हजार से अधिक श्रद्धालु टेबल कुर्सियों पर बैठकर पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। जिसमें सबसे पहले संतों,बच्चों और वाल्मिकी सजाज के लोगों को प्रसादी परोसी जाएगी। बताया जा रहा है कि डबल शंकर महादेव मंदिर में गत 21 वर्ष जन सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here