श्री प्रेमभाया सरकार के पौष बड़ा प्रसादी, बही भक्ति रस धार…….

0
240

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से युगल कुटीर , जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में आज श्री प्रेमभाया सरकार के पौष बड़ों का भोग लगाया गया इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

इस अवसर पर श्री प्रेमभाया सरकार के नयनाभिराम श्रृंगार किया गया एवं सांय 7:30 बजे भक्ति संगीत प्रारंभ हुआ। जिसमें दीपक शर्मा ने गणेश वंदना रिद्धि सिद्धि रा भरतार नित की लाडू खावै छे, गढ़ गणेश छै नाम बैठ्या मौज उड़ावै छै…….. राघव खंडेलवाल ने कांई जादू कर दीन्यो‌ थांकी याद आवै छै…….. अभिषेक साहू ने जावो रे लावो रे कोई हमरे मोहन को, नयन तरस रहे प्रिय दर्शन को…… के‌ साथ‌ अन्य गायक कलाकारों ने हाजिरी लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here