शौर्य को सलाम, जीवन को दान: रक्तदान और पौधारोपण से शहीदों को नमन

0
146
Paying tribute to the martyrs through blood donation and tree plantation
Paying tribute to the martyrs through blood donation and tree plantation

जयपुर। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस के अमर शहीदों को न केवल सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि उनके बलिदान की स्मृति में जीवनदान और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न होने के ठीक बाद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

63 रक्तदाताओं की भागीदारी

इस नेक पहल में पुलिस बल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेवानिवृत महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी सहित सीआई, पीसी, चतुर्थ, पंचम, 13वीं बटालियन आरएसी, एसओजी एवं एटीएस, जयपुर मेट्रो और आरपीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कुल 63 यूनिट रक्तदान स्वेच्छा से कर शहीद पुलिसकर्मियों को भावांजलि अर्पित की।

पौधरोपण

पुलिस महानिदेशक राजस्थान राजीव शर्मा, महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण अशोक राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक आरपीए एस. सेगांथिर द्वारा शहीदों की स्मृति में आरपीए परिसर में पौधारोपण किया गया।

मनोबल प्रोत्साहन

डीजीपी शर्मा ने रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदान करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की।

जिलों में भी चला अभियान

जयपुर स्थित पुलिस लाइन और अन्य जिला मुख्यालयों पर भी पुलिस शहीद दिवस के सिलसिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए। इसके साथ ही शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन से पौधा लगाकर उस पर शहीद पुलिसकर्मी के नाम की पट्टिका भी लगाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here