लोगों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ना है: राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा

0
221
People have to join the mainstream of society: National President Pawan Sharma
People have to join the mainstream of society: National President Pawan Sharma

जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से बैठक आयोजित किया गया । जयपुर के वैशाली नगर स्थित बजरी मंडी रोड होटल रितु पैलेस पर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने किया। जिसमें बिहार के मुख्य रूप से जयपुर जिला में रह रहे डॉक्टर एवं उनसे संबंधित डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथ लैब, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए। समाज से लोगो को जोडना । जयपुर के तमाम कॉलोनी, वार्ड, एवं विधानसभा के हिसाब से लोगों को जोड़ना है ।

लोगों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ना है समाज की ओर से असाहय व्यक्ति को किसी प्रकार के घटना होने पर इंश्योरेंस की राशि प्रदान किया जाएगा। जगह-जगह आई कैंप एवं ब्लड कैंप का आयोजन किया जाएगा । हर क्षेत्र में समाज की गतिविधि पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें जयपुर में रह रहे डॉक्टर ने मुख्य मुद्दों पर चर्चा किया गया ।

जिसमें जयपुर की डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर उमेश कुमार , डॉक्टर उदय कुमार, डॉक्टर अरविंद कुमार ओझा, पैथ लैव से नीरज कुमार, प्रीतम कुमार पंडित, सुशील कुमार, चंदन रावत, राहुल शर्मा, राम आशीष प्रजापति, प्रदेश संगठन मंत्री सुशील कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार मंडल सहित कार्यकर्ता मुख्य रूप से बैठक में भाग लिये । उपस्थित सभी सदस्यों ने सुझाव देते हुए समाज को मुख्य धारा से जोड़ने पर विचार व्यक्त किया किसी भी समस्या से ग्रसित होने पर समाज उस व्यक्ति को मदद करेगा । सदस्य बनने पर समाज की ओर से आई कार्ड दिया जा रहा हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here