पीपल्स ग्रीन पार्टी ने 12 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

0
283

जयपुर। पीपल्स ग्रीन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को राजस्थान से अपने 12 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जारी की गई सूची के अनुसार जयपुर शहर से एडवोकेट जितेंद्र योगी, जयपुर ग्रामीण से प्रदीप वर्मा, अलवर से एडवोकेट हेमंत शर्मा, उदयपुर से राजेंद्र मीणा, बांसवाड़ा से एडवोकेट शंकर बामनिया, बारां -झालावाड़ से पवन मेहर, राजसमंद से गोपाल चौहान, पाली से बस्तीराम जोधपुर से भोम सिंह, भरतपुर से भूरी सिंह, जालौर से फौजाराम भील,जैसलमेर – बाड़मेर से भूराराम सुथार को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.तन्मय ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार रही है। उन्होंने कहा कि शेष बची सीटो पर पार्टी इसी सप्ताह उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here