पीपल्स ग्रीन पार्टी: दौसा से रितु शर्मा व चौरासी से शंकर बामनिया प्रत्याशी होंगे

पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर भाग लेने की घोषणा करते हुए दो प्रत्याशी तय कर दिए है।

0
364
People's Green Party: Ritu Sharma from Dausa and Shankar Bamaniya from Chaurasi will be the candidates
People's Green Party: Ritu Sharma from Dausa and Shankar Bamaniya from Chaurasi will be the candidates

जयपुर। पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर भाग लेने की घोषणा करते हुए दो प्रत्याशी तय कर दिए है।

पार्टी के प्रवक्ता डॉ तन्मय ने बताया कि पार्टी की एक्शन कमेटी ने दौसा विधानसभा से रितु शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है और इसी प्रकार चौरासी सीट से एडवोकेट शंकर लाल बामणिया को उतारने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडवोकेट बामनिया हाल में लोकसभा में भी पार्टी प्रत्याशी थे और उन्हें 18000 वोट प्राप्त हुए थे।

डॉ तन्मय ने बताया कि पार्टी अन्य तीन सीट पर भी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया कर रही है और जल्द ही शेष सीटों पर पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here