जयपुर। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया हैं। छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर जयपुर लोकसभा अध्यक्ष अर्चित गोयल के नेतृत्व में आप प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर जिला कलेक्टर से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
आम आदमी पार्टी के लीगल विंग उपाध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने बताया यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों से छात्र संघों चुनाव को लेकर प्रति छात्र 145 रुपये छात्र संघ चुनाव एवं 110 रुपये सदस्यता शुल्क के रूप में वसूले जा रहे हैं। बावजूद इसके चुनाव नहीं करवाए जा रहे तो यह एक तरह से अनैतिक एवं गैर कानूनी है।
जब भाजपा विपक्ष में थी तो छात्र संघ चुनावों के समर्थन में खूब बोलती थी। जब भाजपा सत्ता में आई तो छात्र संघ चुनाव पर खामोश क्यों हैं इसका जवाब प्रदेश सरकार को देना चाहिए। आप नेता राजपाल फोगावत ने भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों की मांग कर रहे मासूम छात्रों पर बर्बरता से लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय हैं। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस छात्रों के समर्थन में आंदोलन शुरू करेगी। इस दौरान आप नेता मोहम्मद राशिद एवं अशोक मेघवाल भी मौजूद रहे।