अंग प्रत्यारोपण से संबंद्ध कार्मिक एवं दलाल को एनओसी जारी करने की एवज में रिश्वत लेते-देते पकड़ा

0
364

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की टीम ने शिकायत के आधार पर रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को एसएमएस अस्पताल में कार्रवाई करते हुये एसएमएस अस्पताल जयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह एवं ईएचसीसी अस्पताल जयपुर अंग प्रत्यारोपण समन्वयक के अनिल जोशी को 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते-देते पकड़ा है। वहीं इस प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर फोर्टिस अस्पताल जयपुर के अंग प्रत्यारोपण समन्वियक विनोद को भी पकड़ा गया है।

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि एसएमएस अस्पताल में पदस्थापित किसी कार्मिक द्वारा दलालों से मिलीभगत कर अंग प्रत्यारोपण के फर्जी एनओसी और सर्टिफिकेट बिना कमेटी की बैठक के जारी किये जा रहे हैं। जो कमेटी द्वारा अधिकृत नहीं किये गये हैं।

इस पर एसीबी की तकनीकी शाखा एवं जयपुर नगर तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन गोपनीय रूप से रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि रात एसएमएस अस्पताल में कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल जयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह एवं ईएचसीसी अस्पताल जयपुर अंग प्रत्यारोपण समन्वयक के अनिल जोशी को 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते-देते पकड़ा है।

मौके पर आरोपियों के पास से तीन फर्जी एनओसी, प्रमाण पत्र भी बरामद किये गये हैं। गोपनीय सत्यापन एवं जांच के आधार पर आरोपी गौरव सिंह,अनिल जोशी व विनोद को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here