जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में दिन-दहाड़े चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में दिन-दहाड़े चोरी करने वाले संदीप उर्फ गोलू और दीपक बेनीवाल को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित बिंदायका के रहने वाले है। आरोपित आवसीय कॉलोनियों में रैकी करते है और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली जगहों को चिन्हित करते है। चोरी किए गए माल को फेरी करने वाले कबाडी या किसी अन्य कबाडी को बेच कर नशा करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल
सुभाष चौक इलाके में बाइक सवार बदमाश एक युवक का मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने बताया चांदी की टकसाल, कंवर नगर निवासी अभिषेक वाधवानी ने रिपोर्ट दी है कि 30 मार्च की रात वीनस रेस्टोरेंट के सामने से घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।