पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला

0
206

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के चंदवाजी थाना इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर लाठी-डंडों से हमला करना का मामला सामने आया है। जो पहले पंप पर लूट की वारदात कर चुके थे। कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया तो मौके से चले गए। फिर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। नकदी और सामान लूटकर भाग गए। हमले में सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर कार सवार हमलावरों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि दिल्ली-अजमेर हाईवे पर चंदवाजी स्थित बीलपुर में पेट्रोल पम्प पर वारदात हुई। बुधवार—गुरूवार की मध्यरात्रि तीन लड़के कार में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर आए थे। पेट्रोल पम्प पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया। करीब 15-20 दिन पहले बिना पेमेंट किए डीजल भरवाकर भागने की बात बताई। कार सवार लड़के झगड़ा कर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। झगड़ा कर भागे लड़के कार लेकर पेट्रोल पम्प पर आए। कार से उतरे चार-पांच लड़कों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पेट्रोल पम्प पर बैठे 3-4 कर्मचारियों की तरफ दौड़कर आए।

सिक्योरिटी गार्ड बाबूलाल ने हमलावरों का लाठी से विरोध किया। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। बदमाशों ने लाठी से ताबड़तोड़ वार कर सिक्योरिटी गार्ड बाबूलाल को घायल कर दिया। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पेट्रोल पंप पर मिले कैश और सामान को लूटकर ले गए। इसके बाद हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here