जयपुर। एडवोकेट कथा माथुर को गत 26 दिसंबर 2023 को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) अवार्ड प्राप्त हुआ है। कथा माथुर ने मणिपाल यूनिवर्सिटी स्कूल आफ लॉ जयपुर की एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष विधि संकाय की डॉक्टर सोनी कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया है। कथा माथुर के शोध का विषय “ओम्बुड्समैन- लेजिस्लेटिव एंड ज्यूडिशल ट्रेंन्डस “विषय पर शोध किया है।