सीआईडी आईबी कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 दिसम्बर को

0
363

जयपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में विज्ञापित सीआईडी आईबी के पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा 27 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस राम मूर्ति जोशी ने बताया कि यह परीक्षा चित्रकूट वैशाली नगर स्थित श्री प्रताप यादव स्टेडियम में सुबह छह बजे से कराई जा रही है। सीआईडी आईबी में आवेदन करने वाले पात्र 1065 अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

जोशी ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये गये है। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि एवं स्थान पर का कांस्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी स्वयं प्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समय पर परीक्षा में सम्मिलित होें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here