श्री राधा दामोदर मंदिर में सजी पिंक कुंज की झांकी

0
277
Pink Kunj tableau decorated in Shri Radha Damodar temple
Pink Kunj tableau decorated in Shri Radha Damodar temple

जयपुर। भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को अपराकाशी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्णमय हो उठी। राजधानी के चारों कोनों के सजे मंदिरों में कान्हा के पलना सजे थे। श्रद्धालु भाव विभोर होकर ठाकुर जी झुलाते रहे।

आसमान में छायी काली घटाओं और बारिश ने कई गुणा बढ़ा दिया।मंदिरों के अलावा घर-घर में बाल स्वरूव लड्डू गोपाल को पलना में बैठाकर विशेष श्रृंगार किया गया। माखन-मिश्री का भोग लगाया । श्री राधा दामोदर जी ट्रस्ट बनी पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर । ग्वाल झांकी मे भगवान का 101 किलो दूध से पंचामृत अभिषेक कर ठाकुर जी को गोटा किनारे की पोशाक धारण करवा कर पिंक कुंज की विशेष झांकी सजाई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्री श्याम सेवा समिति की ओर से भजन संध्या में कलाकारों ने भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here