गोविन्द देव जी मंदिर में श्राद्ध पक्ष में होंगे पितृ तृप्ति महायज्ञ

0
73
Radhastami festival starts at Govind Devji temple
Radhastami festival starts at Govind Devji temple

जयपुर। श्राद्ध पक्ष के तीनों रविवारों को गोविंद देवजी मंदिर में पितृ तृप्ति महायज्ञ होगा। श्रद्धालु अपने दिवंगत पितृगणों की स्मृति में यहां हवन में आहुतियां प्रदान कर सकेंगे। सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हो रहे श्राद्ध पक्ष और चन्द्रग्रहण के उपलक्ष्य में गोविन्द देवजी मंदिर में सात सितंबर को सुबह आठ से दस बजे तक श्री मन्माध्व गौड़ेश्वराचार्य महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नि:शुल्क पितृ तृप्ति गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिन श्रद्धालुओं का श्राद्ध पूर्णिमा को है उनके पितृगणों के लिए विशेष आहुतियां दिलवाई जाएंगी। सभी सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि जिनका जन्मदिन या विवाह दिवस 7 सितम्बर को है, उनके लिए विशेष संस्कार हवन के साथ संपन्न कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को युग निर्माण सत्संकल्प पत्रक एवं गायत्री चालीसा भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी। श्राद्ध पक्ष में 14 और 21 सितंबर को भी गोविंद देवजी मंदिर में निशुल्क हवन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here