पीकेएल-12 : करीबी मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने गुजरात जाएंट्स को 1 अंक से हराया

0
115

जयपुर। तेलुगू टाइटंस ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 47वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 30-29 से हरा दिया। यह टाइटंस की 10 मैचों में पांचवीं और लगातार दूसरी जीत है जबकि अच्छा खेलने के बावजूद गुजरात को आठ मैचो में लगातार पांचवीं हार मिली। इस जीत ने टाइटंस को अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है।

टाइटंस की जीत में भरत (9), विजय मलिक (7), शुभम शिंदे (4) और अंकित (3) ने अहम योगदान दिया। गुजरात के लिए दूसरे हाफ में मैट पर आए मोहम्मदरेजा शादलू (6) एक रेडर के तौर पर चमके लेकिन कप्तान के तौर पर खेल रहे एचएस राकेश (2) ने निराश किया।

शुरुआती 10 मिनट में टाइटंस ने 7-3 की लीड ले ली थी। टाइटंस इस दौरान पूरी तरह हावी रहे और दो मौकों पर विपक्षी कप्तान राकेश को डू ओर डाई रेड पर अंक नहीं लेने दिया। रेड में गुजरात खाता छठे मिनट में खुला और डिफेंस में 8वें मिनट पहला अंक आया। इस दौरान विजय और भरत ने क्रमशः 3 और दो अंक लेकर गुजरात को दबाव में बनाए रखा। ब्रेक के बाद हालांकि भरत का शिकार हो गया औऱ फिर आर्यवर्धन ने बोनस के साथ स्कोर 5-7 कर दिया।

ब्रेक के बाद गुजरात ने सुधरा हुआ खेल दिखाया और 19वें मिनट में स्कोर 10-10 कर दिया। इस दौरान आर्यवर्धन के साथ-साथ गुजरात के डिफेंस ने प्रभावित किया। कप्तान राकेश हालांकि सफल नहीं हो पा रहे थे। एक समय गुजरात 4 अंक पीछे हो गए थे लेकिन उसने इसकी भरपाई करते हुए हाफटाइम तक स्कोर 10-12 कर दिया। पहले चरण के ठीक उलट दूसरे चरण में गुदरात ने 5 के मुकाबले सात अंक लिए।

हाफटाइम के बाद शादलू की वापसी हुई। चार रेड में उन्होंने चार अंक लिए और गुजरात ने सिर्फ बराबरी की बल्कि टाइटंस को सुपर की स्थिति में लाकर लीड 15-13 की लीड ले ली। फिर गुजरात ने आलआउट लेते हुए अपनी लीड 18-14 कर ली। आलइन के बाद भी शादलू ने रनिंग किक पर चेतन को बाहर किया और फिर डिफेंस ने भरत का शिकार कर फासला 5 का कर दिया। शादलू हालांकि अगली रेड पर आउट हो गए। फासला अब घटकर 3 का रह गया।

इसके बाद भरत ने पांच के डिफेंस मे डू ओर डाई रेड पर लकी को आउट कर स्कोर 18-20 कर दिया। इसके बाद हालांकि भरत ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 20-21 किया बल्कि अगले मिनट गुजरात को आलआउट कर 24-23 की लीड ले ली। आलइन के बाद विजय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला 3 का कर दिया। इसके बाद शादलू ने रेड में अंक लिया लेकिन अगले पल वह लपक लिए गए। फिर भरत ने डू ओर डाई रेड पर नितिन को बाहर कर स्कोर 29-24 कर दिया।

गुजरात के डिफेंस ने हालांकि भरत को डू ओर डाई रेड पर लपक शादलू को रिवाइव करा लिया लेकिन शिवम ने उनका शिकार कर स्कोर 30-25 कर दिया। अब एक मिनट बचा था और गुजरात की वापसी मुश्किल लग रही थी। और हुआ भी वही। अच्छा खेल दिखाते हुए एक समय पांच की लीड लेने के बाद भी गुजरात को अपने आठवें मैच में हार मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here