पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ इस गंभीर मुद्दे पर की चर्चा

0
281

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साेमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बात की और रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में हर संभव सहयोग देेने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की समीक्षा भी की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े ताजा घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का धन्यवाद किया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और दृढ़ रुख की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की तथा आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेता आगे भी संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए। उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच 15 अगस्त को होने वाली मुलाकात को देखते हुए मोदी और जेलेंस्की की बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here