पीएनबी बैंक लूट की कोशिश: हथियार के नोक पर लुटेरों ने कैशियर से मांगी तिजोरी की चाबी

0
190
pnb bank robbery attempt
pnb bank robbery attempt

जयपुर। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह दो नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से पंजाब नेशनल बैंक में घुसे और हथियार के नोक पर धमका कर कैशियर से तिजोरी की चाबियां मांगी। बैंक कैशियर ने उनका विरोध कर चाबी देने से इंकार कर दिया तो एक बदमाश ने गोली चला दी कर दी। गोली लगने से बैंक कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

बैंक में लूट और फायरिंग की वारदात की जानकारी मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुरेंद्र सिंह राणावत भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वारदात में शामिल बदमाश को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं और बदमाश को पकड़ने के लिए जयपुर शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। पुलिस की टीमें घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने में जुटी है और इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि यह घटना झोटवाड़ा थाना इलाके में जोशी मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है। जहां शुक्रवार सुबह बैंक में घुसे दो बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। वह लूट के इरादे से बैंक की शाखा में घुसे और वहां मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को धमकाने लगे। इस बीच एक बदमाश ने गोली चला दी। यह गोली बैंक के कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत को लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जिसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राजेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं फायरिंग में कैशियर को गोली लगने के बाद बदमाश हड़बड़ा गए और मौका देखकर भागने लगे। इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर कई लोग बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए। वहां मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर पीएनबी बैंक में आठ कर्मचारी काम करते हैं। रोज की तरह सुबह साढ़े नौ बजे बैंक खुला था। साढ़े नौ बजे दो नकाबपोश बदमाश आए। दोनों पहले बैंक के एटीएम में गए। थोड़ी देर वहीं रुके रहे। फिर बैंक के अंदर आए। बैंक में घुसते ही बदमाशों ने कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाई। बैंक को लूटने के लिए डराने-धमकाने के दौरान कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत ने विरोध किया। बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। गोली कैशियर के पेट में लगी।

लहूलुहान हालत में बैंक कैशियर जमीन पर गिर गया। जिसे देखकर बदमाश बैंक से बाहर की ओर दौड़े। बैंक लूटने आए एक बदमाश को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया है और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है। घायल कैशियर को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। बैंक से थोड़ा आगे एक शॉप पर लगे कैमरे में एक बदमाश कैद हो गया। इसमें बदमाश मौके से भागता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की टीम फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here