पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ सहित एक बदमाश को धर-दबोचा

0
179

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थ सहित एक बदमाश को धर—दबोचा है और उसके पास से एक देशी पिस्टल,तीस जिंदा कारतूस सहित एक ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ ही साढ़े 18 हजार रुपये की राशि भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जांच अधिकारी एएसआई कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) और क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद शफी उर्फ काला निवासी न्यू संजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल,तीस जिंदा कारतूस, एक ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित साढ़े 18 हजार रुपये की राशि बरामद की है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ और हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

मोबाइल और पैसों से भरा पर्स छीने ले गए बदमाश

चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला से पर्स छीन गए। जिसमें मोबाइल सहित सात हजार रुपये की नकदी थी। इस संबंध में पीड़ित महिला के पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई प्रियंका ने बताया कि भवानी सिंह भाटी निवासी भाकरोटा जयपुर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पत्नी चित्रकूट स्टेडियम की तरफ आ रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश तेज स्पीड में आए और उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here