जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत शिवदासपुरा, भांकरोटा, रामनगरिया, करधनी, जयसिंहपुरा खोर, विधाधर नगर एवं सांगानेर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खिलाफ सात मामले दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 16.83 ग्राम ( वाणिज्यिक मात्रा ) स्मैक 3.39 ग्राम, गांजा 460.93 ग्राम एवं बिक्री की राशि 1 लाख 91 हजार 665 रुपये बरामद किया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने तहत शिवदासपुरा, भांकरोटा, रामनगरिया, करधनी, जयसिंहपुरा खोर, विधाधर नगर एवं सांगानेर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खिलाफ सात मामले दर्ज कर सुमित्रा देवी सांसी निवासी मेहन्दवास जिला टोंक हाल शिवदासपुरा जयपुर,अजय निवासी जसवंतगढ़ जिला नागौर हाल भांकरोटा जयपुर,हंसराज निवासी जसवंतगढ़ जिला नागौर हाल भांकरोटा जयपुर,पारस जैन निवासी मालपुरा गेट जयपुर ,ज्योति सांसी निवासी मुकुन्दगढ जिला झुंझुनू हाल थाना जयसिंह पुरा खोर जयपुर, रोशनी सांसी निवासी नवलगढ़ जिला झुंझुनू हाल विधाधर नगर जयपुर और नयनतारा निवासी मेहन्दवास जिला टोंक हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 16.83 ग्राम, स्मैक 3.39 ग्राम, गांजा 460.93 ग्राम एवं बिक्री की राशि 1 लाख 91 हजार 665 रुपये बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे मे पूछताछ करने में जुटी है।