जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की लत को पूरा करने और मौज-मस्ती के लिए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित 25 महंगे मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की लत को पूरा करने और मौज-मस्ती के लिए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले मुन्ना स्वामी निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 6.37 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित राहगीरों से लूटे गए 25 महंगे मोबाइल जब्त किए है। गिरफ्तार आरोपित अव्वल दर्जे का नशेड़ी और लूटेरा है।
जो नशे की लत को पूरा करने और मौज-मस्ती के लिए रुपये की जरूरत होने पर मोबाइल-पर्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है। जो लूटे गए मोबाइल और स्मैक बेचने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ और लूटे गए मोबाइलों के बारे में जानकारी कर रही है।