पुलिस ने गाय चुराने वाले आरोपित सहित उसके एक साथी को पकडा

0
349
Police arrested the accused of cow theft along with one of his companions
Police arrested the accused of cow theft along with one of his companions

जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को थाना इलाके से गाय चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपित स्थानीय गैस सिलेंडर हॉकर है। पुलिस ने आरोपियों से चुराई गई गाय सहित वारदात में प्रयुक्त एक पिकअप बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को थाना इलाके में स्थित दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पास एक मकान से गाय चुराने वाले पप्पू योगी निवासी मौजमाबाद जयपुर हाल शांति नगर जयपुर और चेतन कुमार निवासी दबलाना जिला बूंदी को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराई गई गाय भी बरामद की जा चुकी है।

पुलिस जांच में सामने आया है आरोपित पप्पू योगी पिछले सात-आठ साल से हसनपुरा में रहकर गैस एजेंसी के सिलेंडर घर-घर सप्लाई करने का कार्य करता आ रहा है। गैस सिलेंडर की सप्लाई के दौरान काफी दिनों से घूम रही एक गाय को चुराने की योजना बना रहा था। इस पर आरोपित ने पिकअप चालक चेतन से सम्पर्क कर गाय चुराने की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद गाय को मौजमाबाद जिला जयपुर में छिपा कर रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here