जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपितों को पकडा। इनमें से एक दस हजार रुपये का इनामी भी है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान सहाय ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे जीतराम चौधरी निवासी पचेवर जिला टोंक और कालूराम गुर्जर उर्फ राकेश गुर्जर निवासी पचेवर जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। आरोपित जीतराम चौधरी पर दस हजार रूपये का ईनाम था।
दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोर गिरफ्तार
प्रताप नगर थाना ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले आशीष कलवाल निवासी सांगानेर जयपुर और पुखराज गुर्जर निवासी टोंक को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चुराए गए चार दुपहिया वाहन भी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।