5 माह से फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
295
Police arrested two criminals who were absconding for 5 months
Police arrested two criminals who were absconding for 5 months

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी के मामले में 5 माह से फरार चल रहे हैं दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बदमाशों के ऊपर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। थाना प्रभारी दिलीप खदाव ने बताया कि 8 नवंबर 2023 को थाने में मामला दर्ज हुआ था कि अनोखा मोड़ स्थित मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर रात्रि में अज्ञात चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था ।

इसी दौरान 5 माह से फरार चल रहे थे दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के खंगाले जिनके आधार पर बदमाशों का सुराग लगा। जहां उनके कई बार पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी । लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगे जहां पुलिस ने बदमाशों के ऊपर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।

पुलिस ने पूर्व में इनके साथी आलम, असलम, शकील खान, को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी निवासी मस्जिद के पास ग्राम धर्मपुर पुलिस थाना आबादपुर जिला कटिहार बिहार 24 वर्षीय मोहम्मद तयब उर्फ लंबू और 25 वर्षीय लालचंद ग्राम धर्मपुर पुलिस थाना आबादपुर जिला कटिहार बिहार को उनके गांव बिहार से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है । जिससे और भी कहीं खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here