जयपुर। मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी में रविवार को पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (डीसीपी) राजर्षि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा , सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मानसरोवर आदित्य काकड़ ने पत्रकार कॉलोनी थाने के अंतर्गत परशुराम सर्किल पत्रकार कॉलोनी पर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पत्रकार कॉलोनी थानाधिकारी मदन कड़वासरा, मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह, शिप्रापथ थानाधिकारी महेंद्र यादव, मानसरोवर थानाधिकारी लखन खटाना, थानाधिकारी नारायण विहार गुंजन सोनी और पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष अजय शुक्ला ,वार्ड पार्षद मुकेश काका, डॉ भरत चौधरी, लव शर्मा, अरुण शर्मा ,धीरज मिश्रा, नवनीत शर्मा, अनिल टिलवानी, मुकेश अग्रवाल एवं आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पुलिस सहायता केंद्र के उद्घाटन के बाद डीसीपी राजर्षि वर्मा ने डोमिनोज तक पुलिस टीम और नागरिकों के साथ पैदल मार्च किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र खुलने से आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रहेगा।
अब मिलेगी जाम से निजात
बताया जा रहा है कि पत्रकार कॉलोनी मोड़ पर शराब के ठेके पर आने वाले लोग अपने वाहनों को गलत तरीके से खड़ा करते है और मोड़ पर जाम कि स्थिति बन जाती है। समझाईश करने पर असामाजिक तत्व के लोग लड़ाई -झगड़ा करने पर उतारु हो जाते है। लेकिन अब शरबा के ठेके से कुछ ही दूरी पर पुलिस सहायता केंद्र खुल चुका है। जिसके चलते अब लोग अपने-अपने वाहनों को सही तरीके से खड़ा करेंगे। जिससे जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। गलत तरीके से वाहन खड़ा करने पर पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मी चालान की कार्रवाई करेंगे। जिसके चलते आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा होगा।




















