ई-रिक्शा को पुलिस ने पकडा

0
190
Police caught e-rickshaw
Police caught e-rickshaw

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ज्योति नगर थाना इलाके में ई–रिक्शा चोरों के खिलाफ करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी का एक ई–रिक्शा और चार बैट्री बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी ने ज्योति नगर थाना इलाके में ई–रिक्षा चोरों के खिलाफ करते हुए अशरफ अली उर्फ अच्चू गलता गेट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का एक ई–रिक्शा और चार बैट्री जब्त की है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया है कि वह ई-रिक्शा को किराए पर ले जाने की कह कर सुनसान जगह पर ले जाता और वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

अवैध मादक पदार्थ और हुक्का बार पर कार्रवाई: एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार

जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) और खोह नागोरियान,कानोता,प्रताप नगर,ट्रांसपोर्ट नगर और आदर्श नगर थाना इलाके मे अवैध मादक पदार्थ और हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से गांजा,स्मैक सहित हुक्के,चिलम,पाइप सहित फ्लेवर जब्त किए है। साथ ही छह लोगों का कोटपा एक्ट में चालान भी किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि डीएसटी पूर्व और खोह नागोरियान,कानोता,प्रताप नगर,ट्रांसपोर्ट नगर और आदर्श नगर थाना इलाके मे अवैध मादक पदार्थ और हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए जाहिद कुरैशी उर्फ कयया,पूरणमल ,सपना सांसी,रामकेश गुर्जर और मेनारिया क्लब के मालिक रवि शर्मा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से गांजा,स्मैक सहित हुक्के,चिलम,पाईप सहित फ्लेवर जब्त किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here