बाल सुधार से बाल अपचारियों के भागने का मामलाः बारह बाल अपचारियों को पुलिस ने पकड़ा

0
290

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के सेठी काॅलोनी स्थित बाल सुधार गृह के कमरे की दीवार तोड़कर बीस बाल अपचारियों के भागने के मामले में वहां के स्टाफ की भारी लापरवाही सामने आई है। घटना के समय मौके पर कोई स्टाफ नहीं था। सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक पुलिस ने बारह बाल अपचारियों को पकड़ लिया है और बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह की दीवार छह इंच मोटी है। ऐसे की दीवार को तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाल अपचारियों ने मंगलवार दिन में ही चारपाई के नीचे बैठकर गड्‌ढ़ा खोदकर दीवार तोड़ी है। रात होते ही मौका देखकर यहां से फरार हो गए। जिस कमरे से बाल अपचारी फरार हुए है वहां से लोहे का पाइप और लोहे की एक पत्ती बरामद की है।  

सभी फरार बाल अपचारी करीब साल-दो साल से बाल सुधार गृह में रह रहे थे। बाल सुधार गृह में 107 बाल अपचारी बंद है। एक बैरक में करीब 30 से 50 बच्चे रह रहे है। फरार बाल अपचारियों पर रेप, हत्या सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज थे। बाल अपचारियों के भागने की जानकारी मिलने पर नाबालिगों के घर और संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमों को भेज कर जांच कराई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। एक रिपोर्ट लेकर इन नाबालिगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। सभी नाबालिगों के परिवार को जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here