बीस लाख रुपये की स्मैक सहित दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
177
Police caught two smugglers with smack worth Rs 20 lakh
Police caught two smugglers with smack worth Rs 20 lakh

जयपुर। कानोता थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकडा है और उनके पास से 95.24 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की बाजार कीमत बीस लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है।फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कानोता थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर राजकुमार मीणा और अजय कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है और दोनो ही कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 95.24 ग्राम स्मैक और वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here