कैब लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया डिटेन

0
185

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके से कैब लूट के मामले में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है। जयपुर से दौसा ले जाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिन्हें अब शिनाख्त परेड के बाद सामने लाया जाएगा। पुलिस आरोपियों से लूट की कार बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है।

शहर के दो थाना इलाके में वारदातों को अंजाम देने के लिए ये गैंग लूटे हुए मोबाइल से कैब बुक कर दौसा की ओर लेकर जाते थे, जहां पर कैब को लूट लेते थे। रामनगरिया थाना इलाके में लूट के बाद कैब चालक को रिंग रोड पर पटक कर चले गए थे,जबकि प्रताप नगर थाना इलाके में लूट में कैब को दौसा में ले जाकर लूटा था।

गौरतलब है कि बदमाशों ने 4 अप्रेल की रात को प्रताप नगर और 14 अप्रेल की रात को रामनगरिया थाना इलाके में कैब लूट की वारदात को अंजाम के दो मामले दर्ज हुए थे। रामनगरिया थाने में अलवर निवासी राहुल कुमार मीणा ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि 14 अप्रेल की रात लालसोट के लिए अक्षयपात्र चौराहे से बुकिंग ली थी।

इस दौरान कार में 3 जने बैठे हुए थे। जैसे ही राहुल कार को शिवदासपुरा थाना इलाके में सुनसान रास्ते से निकाल रहा था, तभी एक अन्य गाड़ी से आए बदमाशों ने गाड़ी को रुकवा लिया। इस पर कार में बैठे युवक उससे झगड़ने लगे उसके बाद उन्होंने हथियार दिखा कर गाड़ी को लूट लिया। कार चालक राहुल को गाड़ी में पटक कर अपने साथ सुनसान रास्ते में ले जाने के बाद रिंग रोड के पास पटक कर चले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here