जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से नौ लाख रुपए से ज्यादा की ठगने का मामला सामने आया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राधेश्याम कर रहे है।
पुलिस के अनुसार सीकर निवासी दीनदयाल ने मामला दर्ज करवाया कि सरकारी विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर रविंद्र शर्मा और बाबूलाल कुमावत ने उससे 904550 रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी रुपए मांगने पर बहाने बनाने लगे। रुपयों के लिए प्रेशर बनाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
इसी प्रकार झुंझुनूं निवासी प्रीतम ने भी मामला दर्ज करवाया कि रविंद्र और बाबू लाल ने उससे भी संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर 17 हजार 550 रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं लगवाई।