जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने संगीन अपहरण की वारदात का 12 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार एक नाबालिक बालक को भी निरुद्व किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के काम में ली गई बोलेरो कैम्पर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और रुट मैप तैयार कर आरोपियों को दबोच लिया।पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 2 जुलाई को परिवादी ने मामला दर्ज कराया था की वो मेरी बुला का लड़का किराए से कमरा लेकर अमिटि युनिवसिर्टी जयपुर में पढ़ता है।
रात करीब 10 बजे के आसपास बुआ के लड़के ने कॉल किया और बताया कि आशीष,नितिन,गजराज व उसके साथ आए 5-6 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया और जयपुर में इधर-उधर घुमा रहे है।जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी आशीष से मेरी बात करवाई।आरोपी आशीष ने दो लाख रुपए लेकर मानसरोवर स्थित वंदे मातरम सर्किल पर बुलाया।
पैसे नहीं लाने पर आरोपियों ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को डिटेल कर लिया। पुलिस ने अपहरण के आरोप में विक्रम यादव (21) पुत्र मालीराम चारणवास,जमवारामगढ निवासी, सुरेश कुमार (25) तौला का बास अनुपपुरा,कालाडेरा निवासी, मोनू जागिड़ (26) पुत्र सत्यनारायण सहित एक नाबालिक को निरुद्व कर लिया।